लाभार्थियों को कुछ इस तरह से मिलेगा सुविधा
– फ्री का एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है। जिन लाभार्थियों का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर होगा उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी।
– सरकार ने उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को लाभ देने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर दिया है।
– सरकार पहले लाभार्थियों के अकाउंट में रुपया जमा करेगी।
– रुपया आने के आद लाभार्थी गैस बुक कराएगा और कैश देकर सिलेंडर लेगा.
– लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम वाले 3 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, हर महीने एक सिलेंडर मिलेगा।
– जिन लाभार्थियों के पास 5 किलो के गैस सिलेंडर हैं, उन्हें 3 महीने में 8 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। हर महीने अधिकतम तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।
घरेलू गैस सिलेंडर के घट गए हैं दाम
वहीं दूसरी ओर आईओसीएल ने अप्रैल के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो का नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपए हो गई है। मार्च में यह कीमत 805.50 रुपए था। यानी मार्च के मुकाबले अप्रैल में 61.50 रुपए प्रति सिलेंडर दाम हुए हैं। गैस सिलेंडर में यह कटौती लगातार दूसरे महीने हुई है। मार्च में भी करीब 50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती देखने को मिली थी।