बाजार

विस्तार योजना के तहत कैनन इंडिया ने पेश किए 6 नए प्रिंटर मॉडल

कैनन की विस्तार योजना

जयपुरJan 17, 2018 / 01:10 pm

manish ranjan

नई दिल्ली। प्रिंटर कंपनी कैनन इंडिया ने अपने विसातार योजना के तहत प्रिटंर के 6 नए मॉडल बाजार में उतारे हैं। ये प्रिंटर कैनन के लोकप्रिय PIXMA G series (पिक्समा जी सीरिज) के तहत पेश किए गए हैं और इनमें उन्नत विस्तार हैं। पिक्समा जी सीरिज के प्रत्येक प्रिंटर में सामने की ओर टैंक बने हुए हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर भरा जा सकता है। इससे स्याही की मात्रा पर नजर रखना आसान होता है और जब कभी जरूरत हो, देखा जा सकता है। स्याही की ये बोतलें एक ऐसे टॉप के साथ हैं जिससे अंदर की स्याही छलकती नहीं है। प्रिंटर का स्थायित्व भी बेहतर हुआ है, इससे ज्यादा प्रिंटिंग की आवश्यकता वाले कारोबारों को प्रिंटर कम समय खराब रहने का लाभ मिलेगा।
बेहतरीन फोटो क्वालिटी वाले प्रिंटर

कैनन के हाईब्रिड इंक सिस्टम के साथ नए प्रिंटर इस तरह बनाए गए हैं कि उच्च रिजोल्यूशन वाली तस्वीरें बेजोड़ फोटो क्वालिटी में प्रिंट कर सकें नतीजतन जीवंत तस्वीरें हासिल हों और लिखे हुए दस्तावेज पढ़ने में बिल्कुल साफ हों। कई तरह के काम करने वाले उपकरणों की नई रेंज उल्लेखनीय पेशेवर दस्तावेज डिलीवर करते हैं जिससे घर और कार्यस्थल की उत्पादकता बढ़ती है। संस्थान के उत्पादों की श्रृंखला में नए उत्पाद शामिल किए जाने के बारे में बताते हुए कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट श्री काजुतदा ने कहा, “हमारी उत्पाद संभावनाओं में लगातार नवीनता और बेहतरी होते रहने के कारण हम पिछले दो दशक के दौरान अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं। हमें यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि 2017 में हमारा विकास दो अंकों में हुआ है और इस सफलता का श्रेय हमारे प्रमुख स्टेकधारकों के निरंतर समर्थन को है। इनमें हमारे ग्राहक, साझेदार, कर्मचारी और वह समाज शामिल है जिसमें हम काम करते हैं।
क्वालिटी पर फोकस

अपनी सभी नवीनताओं में ग्राहक की खुशी को अग्रणी रखते हुए नई पिक्समा जी सीरिज के प्रिंटर की यह पेशकश उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला प्रिंटिंग अनुभव मुहैया कराने की एक और कोशिश है। इसके साथ कम लागत, उच्च प्रदर्शन वाली प्रिंटिंग और मशीन का ज्यादा चलना (टिकना) भी शामिल है। हमें उम्मीद है कि उत्पादों की यह नई श्रृंखला इस साल अपने विकास को दूना करने की हमारी उम्मीद में एक प्रमुख योगदानकर्ता बन जाएगा।”

Hindi News / Business / Market News / विस्तार योजना के तहत कैनन इंडिया ने पेश किए 6 नए प्रिंटर मॉडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.