बाजार

Sensex Jumps 600 Points : हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद झूम उठा शेयर बाजार सेंसेक्स ले लगायी 600 की छलांग

Sensex Jumps 600 Points : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ाया है, जहां पार्टी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत हासिल की। इस जीत का असर शेयर बाजार पर भी दिखा, जहां बेंचमार्क सूचकांकों ने छह दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 600 अंकों की छलांग लगाई।

जयपुरOct 09, 2024 / 02:04 pm

Manoj Kumar

BJP’s Victory in Haryana Boosts Stock Market, Sensex Jumps 600 Points

Sensex Jumps 600 Points : भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा (BJP Haryana election victory) में सरकार बनाने जा रही है, 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपरा जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है जिससे शेयर बाजार (Sensex) में उछाल देखा गया है। हरियाणा चुनाव के नतीजे निश्चीत रूप से शेयर बाजार के लिए सकारात्मक है।
Sensex Jumps 600 Points : जून में लोकसभा चुनाव में हार के बाद से मंदी की मार झेल रहे निवेशकों को झटका लगा, मोदी स्टॉक – सरकार के नेतृत्व वाले पूंजीगत व्यय चक्र से संबंधित शेयरों का संदर्भ – मंगलवार के सत्र में 9% तक उछाल देखा गया, जब बीजेपी ने हरियाणा चुनावों में हैट्रिक दर्ज की।

बेंचमार्क सूचकांकों ने छह दिन की हार का सिलसिला तोड़ दिया

बेंचमार्क सूचकांकों ने मंगलवार को छह दिन की हार का सिलसिला तोड़ दिया, जिसका आंशिक कारण हरियाणा राज्य चुनावों में मौजूदा भाजपा का मजबूत प्रदर्शन था। सत्तारूढ़ पार्टी ने 90 सीटों वाली विधानसभा में 22 सीटें जीतीं और 27 अन्य सीटों पर आगे चल रही थी, और तीसरा कार्यकाल जीतने की ओर अग्रसर थी। दूसरी ओर, कांग्रेस 36+ सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी, जबकि एग्जिट पोल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 50-58 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था।

सेंसेक्स और निफ़्टी ने लगायी लम्बी छलांग Sensex and Nifty took a big leap

Sensex Jumps 600 Points : मंगलवार के दिन शेयर मार्केट में उतार-चढाव देखने को मिल रहा था,वही हरियाणा के चुनाब परिणाम सत्तारूढ़ BJP के पक्ष में जैसे आगे बढ़ने लगी , सेंसेक्स (Sensex) नें भी छलांग लगा दी।

BSE-SENSEX अपने पिछले बंद 81,050 तुलना में गिरावट के साथ 80826.56 के लेवल पर खुला था लेकिन हरियाणा के परिणाम के बाद सेंसेक्स 617 की उछाल भरते हुए 81,679 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

दूसरी और NSE-NIFTY भी पिछले बंद 24,795 के तुलना में चढ़कर 24,832 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स की तरह ही इस इंडेक्स ने भी तूफानी रफ्तार पकड़ ली और दोपहर 1.30 बजे तक करीब 25,000 के पार निकल गया।
यह भी पढ़ें:Haryana CM: कौन होगा हरियाणा का मुख्यमंत्री? कांग्रेस से सामने आए ये नाम

बाजार में गिरावट होने के यह कारण

BJP Haryana election victory : देश में आमतौर पर चुनावों के नतीजों का असर शेयर बाजार में देखा जाता है, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा देखा गया है,सोमवार को इन राज्यों के एग्जिट पोल आने से पहले एक्सपर्ट्स भी बीजेपी को नुकसान होने की आशंका जाहिर कर रहे थे और जब एग्जिट पोल में जो अनुमान दिखाए गए,वह भी बाजार की उम्मीदों के विपरीत रिजल्ट आ रहा था। खासकर हरियाणा को लेकर बाजार थोड़ा घबराया हुआ था, क्योंकि उद्योग के नजरिये से हरियाणा एक अहम राज्य है। अगर यहां सत्ता परिवर्तन होता है, तो फिर पॉलिसी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हरियाणा के इंडस्ट्री हब शहर जैसे गुडगाँव,फरीदाबाद,रोहतक है मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बाजार ओपन होने के दौरान भी दिखा।

निवेसकों के उम्मीद पर ज्यादा प्रभाव नहीं


हरियाणा चुनाव के नतीजे निवेसकों के उम्मीद पर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकते। ईरान इजराइल वॉर के कारण तेल की बढ़ती कीमतों और वैश्विक मौद्रिक निति में बदलाव सहित कई चुनोतियों के कारण भारतीय बाजार का ध्यान इन बड़ी चिंताओं पर रहेगी ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Market News / Sensex Jumps 600 Points : हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद झूम उठा शेयर बाजार सेंसेक्स ले लगायी 600 की छलांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.