यह भी पढ़ेंः- ‘सुट्टा ब्रेक’ पर ना जाने वालों को मिलेगी 6 दिन की एक्सट्रा छुट्टी
आखिर क्यों बढ़े हुए हैं दाम
आजादपुर मंडी के अनियन एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंडी में प्याज 50 से 85 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। एसोसिएशन के अनुयार मंडी में प्याज की आवक सामान्य है। आवक सामान्य होने के बाद भी मंडी में प्याज के भाव इसलिए बढ़े हुए हैं क्योंकि दूसरे राज्यों के कारोबारी लगातार प्याज खरीदने के लिए आए हैं। मंगलवार को मंडी में प्याज के 80 ट्रक आए थे।
यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में स्थिरता, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
लगातार आ रहे हैं अफगानिस्तान से ट्रक
वहीं दूसरी ओर आजादपुर मंडी में लगातार अफगानी प्याज के ट्रक आ रहे हैं। मंगलवार को अफगानी प्याज का एक ट्रक आया है। जबकि सोमवार को चार और शनिवार को दो ट्रक आए थे। जानकारों की मानें तो विदेशों से आने वाले प्याज की आवक और बढ़ेगी। ताज्जुब की बात तो ये है कि रिटेल में प्याज की कीमतों में अभी आग लगी हुई है। बाजारों में प्याज 70 से 100 रुपए प्रति किलो के आसपास है। मदर डेरी पर प्याज के दाम 95 रुपए और छोटी कॉलोनियों में छोटी प्याज की कीमत 50 से 70 रुपए किलो के आसपास है।