बाजार

बाइडेन की ताजपोशी से शेयर बाजार में जश्न का महौल, सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार

विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी की वजह से शेयर बाजार में देखने को मिल रही है जोरदार तेजी
निफ्टी 50 में भी देखने को मिल रही है जबरदस्त बढ़त 14,730 अंकों के आसपास कर रही है कारोबार

Jan 21, 2021 / 09:33 am

Saurabh Sharma

Biden coronation celebration in stock market Sensex cross 50,000 mark

नई दिल्ली। अमरीकी बाजार डाउ जोंस और एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड अंकों पर बंद होने और एशियाई बाजारों की शानदार शुरुआत की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में जो बाइडेन की ताजपोशी का जश्न दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है । जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों में भी जारी है। जिस वजह से सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंकों के स्तर को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 14730 अंकों पर खुली है। जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में यह तेजी जारी रह सकती है।

यह भी पढ़ेंः- जो बाइडेन सिर्फ ‘बोलकर’ ही कर लेते हैं लाखों डॉलर की कमाई, जानिए कैसे

सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार
अमरीकी और एशियाई बाजारों में तेजी के दम पर आज शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 50096.57 अंकों पर खुला। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान 50126.73 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा। मौजूदा समय में 246.59 अंकों की तेजी के साथ 50038.51 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14,730.95 अंकों पर खुला था, जोकि कारोबारी स्तर के दौरान 14,736.65 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा समय में निफ्टी 83.27 अंकों की तेजी के साथ 14227 अंकों पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- देश में रिकॉर्ड लेवल पर पेट्रोल के दाम, जानिए आज कितनी चुकानी होगी कीमत

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
वहीं बात बढ़त और गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो मौजूदा समय में एनएसई में टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 3 फीसदी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक करीब दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो एचडीएफसी, टीसीएस, अडानी पोट्र्स, एचडीएफसी बैंक और गेल के शेयरों में एक फीसदी से नीचे गिरावट है।

Hindi News / Business / Market News / बाइडेन की ताजपोशी से शेयर बाजार में जश्न का महौल, सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.