बाजार

आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 40,950 के करीब

सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 40950.32 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में 24 अंकों की देखने को मिल रही बढ़त, 12067.25 अंकों पर कायम
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 330 से ज्यादा अंकों की तेजी, मेटल सेक्टर नीचे

Dec 05, 2019 / 10:57 am

Saurabh Sharma

Before RBI credit policy, stock market gains, Sensex near 40,950

नई दिल्ली। आज आरबीआई ( rbi ) अपनी क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करने वाला है। उम्मीद की जा रही है आरबीआई नीतिगत ब्याज दर ( RBI Policy Interest Rate ) में लगातार छठी बार कटौती कर सकता है। यह कटौती 0.25 फीसदी की हो सकती है। उससे पहले शेयर बाजार ( share market ) में तेजी भी देखने को मिल रही है। इस तेजी की एक वजह एशियाई बाजारों में रौनक और अमरीकी बाजार में खरीदारी लौटना भी शामिल है। बात बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) की बात करें तो सुबह 10 बजे 100.03 अंकों की बढ़त के साथ 40950.32 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 24.05 अंकों की बढ़त के साथ 12067.25 अंकों पर कायम है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमश: 28.34 और 26.41 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार चौथे दिन पेट्रोल के नहीं बढ़े दाम, छठे दिन भी डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी
पहले बात बढ़त वाले सेक्टर्स की करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 336.08 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो 78.58, बैंक एक्सचेंज 89.72, बैंक निफ्टी 82.10, कैपिटल गुड्स 60.78, टेक 24.15 और एफएमसीजी 17.02 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं हेल्थकेयर 50.13 अंकों गिरावट देखने को मिली है। आईटी 14.10 और मेटल 74.45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस 2.43 और पीएसयू 3.61 अंको की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज और सब्जियों के बाद के अब चीनी पर पड़ेगी महंगाई की मार, कीमत जा सकती है 45 पार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं टाइटन के शेयर 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ हैं। हीरो मोटर्स कॉरपोरेशन 1.39 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट 1.12 और टीसीएस के शेयरों में 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बैंक का शेयर 2.70 फीसदी नीचे चला गया है। भारती एयरटेल के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ हैं। वहीं कोल इंडिया 1.80 और सनफार्मा के शेयरों में 1.46 फीसदी की गिरावट है।

Hindi News / Business / Market News / आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 40,950 के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.