यह भी पढ़ेंः- लगातार चौथे दिन पेट्रोल के नहीं बढ़े दाम, छठे दिन भी डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी
पहले बात बढ़त वाले सेक्टर्स की करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 336.08 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो 78.58, बैंक एक्सचेंज 89.72, बैंक निफ्टी 82.10, कैपिटल गुड्स 60.78, टेक 24.15 और एफएमसीजी 17.02 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं हेल्थकेयर 50.13 अंकों गिरावट देखने को मिली है। आईटी 14.10 और मेटल 74.45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस 2.43 और पीएसयू 3.61 अंको की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर है।
यह भी पढ़ेंः- प्याज और सब्जियों के बाद के अब चीनी पर पड़ेगी महंगाई की मार, कीमत जा सकती है 45 पार
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं टाइटन के शेयर 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ हैं। हीरो मोटर्स कॉरपोरेशन 1.39 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट 1.12 और टीसीएस के शेयरों में 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बैंक का शेयर 2.70 फीसदी नीचे चला गया है। भारती एयरटेल के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ हैं। वहीं कोल इंडिया 1.80 और सनफार्मा के शेयरों में 1.46 फीसदी की गिरावट है।