लांच किया मोबाइल ऐप
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस का मोबाइल एप ‘बीआईएस-केयर’ मोबाइल ऐप लांच किया। इस मोबाइल ऐप से कंज्यूमर आईएसआई और हॉलमार्क गुणवत्ता प्रमाणित प्रोडक्ट्स की प्रामाणिकता की जांच कर सकता है। इस मोबाइल ऐप को किसी भी एंडॉयड फोन में डाउनलोड कर यूज किया जा सकता है। इसके अलावा बीआईएस के तीन पोर्टल भी लांच किए हैं। बीआईएस देश में मानक निर्धारित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है। अब तक, इसने 358 उत्पादों के लिए 20,866 मानक और अनिवार्य मानक निर्धारित किए हैं।
दर्ज करा सकते हैं शिकायत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीआईएस-केयर मोबाइल ऐप पर गुणवक्ता की जांच के साथ शिकायत भी रजिस्टर कर सकते हैं। यि ऐप दोनों भाषाओं यानी हिंदी और अंग्रेजी में काम करता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीआईएस पर पोर्टल भी तैयार कर रहा है। जो कंज्यूमर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रस्तावों को जमा कराने और उसके अनुमोदन और शिकायत प्रबंधन की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने एक राष्ट्र, एक मानक के बारे में बोलते हुए कहा कि बीआईएस ने मानक निर्माण के सामंजस्य के उद्देश्य से देश में अन्य मानक विकास संगठनों की मान्यता के लिए एक योजना तैयार की है। जिसकी टेस्टिंग के बाद जल्द शुरू किया जाएगा।