यह भी पढ़ेंः- केंद्र की मांग पर आरआईएल का विरोध, आर्बिटेशन भुगतान करने से इनकार
सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर
सुबह के विपरीत बाजार बंद होने के बाद सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ है। भले ही ऑटो सेक्टर 91.19 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 74.73, आईटी 48.47 और टेक 30.12 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 25.99, बैंक निफ्टी 45.50, कैपिटल गुड्स 14.51, एफएमसीजी 54.57, हेल्थकेयर 9.84, मेटल 9.65, तेल और गैस 27.44 और पीएसयू 43.32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंफ्रा को AT से बड़ी राहत, कंपनी को मिलेंगे 1250 करोड़ रुपए
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बए़त वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं वेदांता 2.43 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.57 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 1.37 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 1.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 3.40 फीसदी, नेस्ले इंडिया 2.19 फीसदी, कोल इंडिया 1.77 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.73 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।