बाजार

एशियाई बाजारों में तेजी और रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 38835 अंकों के पार

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 168 अंकों की बढ़त
निफ्ठी 54 अंकों की तेजी के साथ 11528 से ज्यादा अंकों पर
बैंकिंग सेक्टर में 400 से ज्यादा अंकों की देखी जा रही है तेजी

Oct 01, 2019 / 09:50 am

Saurabh Sharma

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी और रुपए में डॉलर के मुकाबले बढ़त की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। शयर बाजार के आंकड़ों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 168.20 अंकों की तेजी के साथ 38835.53 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 54.30 अंकों की तेजी के साथ 11528.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप भी क्रमश: 64.09 और 22.83 अंकों की बढ़त के साथ हैं।

यह भी पढ़ेंः- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा, जानिए अपने महानगर के दाम

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 413.14 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बैंक निफ्टी 364.85 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गैस एंड ऑयल सेक्टर 338.97 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ है। कैपिटल गुड्स 179.39, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 142.78, पीएसयू 104.40, ऑटो 95.56, फार्मा 28.83 और एफएमसीजी सेक्टर में 56.35 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर 126.23 अंक, टेक 68.93 और मेटल सेक्टर में 36.79 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कमाई ने सरकार के चालू घाटे को किया कम, 14.3 अरब डॉलर पर पहुंचा

ऑयल कंपनियों के शेयरों में उछाल
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ऑयल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीपीसीएल के शेयरों में 7.32 फीसदी की बढ़त है तो आईओसी के शेयरों में 5.29 फीसदी की तेजी है। यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में क्रमश: 5.43 और 1.99 फीसदी की बढ़त है। वहीं एशियन पेंट्स के शेयर्स में 1.88 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल 1.91 फीसदी, एचसीएल टेक 1.86 फीसदी, डॉ. रेड्डी 1.62 फीसदी, कोल इंडिया 1.58 फीसदी और इंफ्राटेल के शेयरों में 1.42 फीसदी की गिरावट है।

Hindi News / Business / Market News / एशियाई बाजारों में तेजी और रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 38835 अंकों के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.