बाजार

Apple बनी पहली डेढ ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैपिटल वाली कंपनी, जल्द छू सकती है 2 ट्रिलियन का आंकड़ा

पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी बनी एप्पल
जल्द छू सकती है 2 ट्रिलियन का आंकड़ा
सर्विसेज की वजह से आया उछाल

Jun 11, 2020 / 06:26 pm

Pragati Bajpai

apple company

नई दिल्ली: आई फोन ( iPHONE ) की बदौलत पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी apple company ने 1.5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैपिटल वाली पहली अमेरिकन कंपनी होने की उपाधि हासिल कर ली है। वैसे ट्रिलियन डॉलर कंपनी ( apple became trillion dollor company ) तो Apple 2018 में ही बन गई थी लेकिन आज की तारीख में कंपनी क उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि कोरेना की वजह से हालात ठीक नहीं है य़ इसके बावजूद ऐप स्टोर की बिक्री, एआरएम चिप पर काम करने वाला मैक सिस्टम और 5जी आईफोन की वजह से कंपनी की हालत मजबूत है और आज एक बार एप्पल के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

Flipkart पर बुक होगी फ्लाइट, देना होगा मात्र 10 फीसदी अमाउंट

ये है वजह- दरअसल कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से कंपनी के फोन की सप्लाई पर गहरा असर पड़ा है । इसकी वजह से कंपनी फिलहाल अपनी सर्विसेज पर फोकस कर रही है। कंपनी ने अपनी सर्विसेज कैटेगरी जैसे ऐप स्टोर, एपल म्यूजिक, वीडियो, क्लाउड सर्विस, एड बिजनेस, एपल केयर, एपल टीवी प्लस ने रेवेन्यू में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आपको बता दें कि मार्च तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी ने 13.3 बिलियन डॉलर के रेवन्यू पेश कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि जिस तरह से कंपनी के बियरेबल्स लोगों के बीच पहचान बना रहे हैं उससे लगता है कि कंपनी का ये बिजनेस अगले 4 साल में 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगा।

आज शेयर की कीमत ( APPLE SHARE PRICE ) – फिलहाल एपल के शेयर की मौजूदा कीमत 352 डॉलर है। वहीं एक्सपर्ट्स का माना है कि शेयर प्राइस 550 डॉलर पहुंचते ही ये कंपनी 2 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। और जल्द ही कंपनी ये कारनाम कर सकती है।

Hindi News / Business / Market News / Apple बनी पहली डेढ ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैपिटल वाली कंपनी, जल्द छू सकती है 2 ट्रिलियन का आंकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.