ये है वजह- दरअसल कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से कंपनी के फोन की सप्लाई पर गहरा असर पड़ा है । इसकी वजह से कंपनी फिलहाल अपनी सर्विसेज पर फोकस कर रही है। कंपनी ने अपनी सर्विसेज कैटेगरी जैसे ऐप स्टोर, एपल म्यूजिक, वीडियो, क्लाउड सर्विस, एड बिजनेस, एपल केयर, एपल टीवी प्लस ने रेवेन्यू में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आपको बता दें कि मार्च तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी ने 13.3 बिलियन डॉलर के रेवन्यू पेश कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि जिस तरह से कंपनी के बियरेबल्स लोगों के बीच पहचान बना रहे हैं उससे लगता है कि कंपनी का ये बिजनेस अगले 4 साल में 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगा।
आज शेयर की कीमत ( APPLE SHARE PRICE ) – फिलहाल एपल के शेयर की मौजूदा कीमत 352 डॉलर है। वहीं एक्सपर्ट्स का माना है कि शेयर प्राइस 550 डॉलर पहुंचते ही ये कंपनी 2 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। और जल्द ही कंपनी ये कारनाम कर सकती है।