बाजार

आरबीआई एमपीसी मीटिंग से एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स लाइफ टाइम हाई से नीचे

लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
सेंसेक्स में 100 से ज्याद अंकों की गिरावट, निफ्ट 14750 अंकों से ज्यादा

Feb 04, 2021 / 10:06 am

Saurabh Sharma

A day before RBI MPC meeting, stock market declines, Sensex down

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग से एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स जहां लाइफ टाइम हाई से 100 से ज्यादा अंक नीचे जा चुका है। जबकि निफ्टी 50 14750 से ज्यादा अंकों पर होल्ड बनाए हुए है। जानकारों की मानें तो बजट के बाद आरबीआई एमपीसी की बैठक काफी अहम है। इसपर आम लोगों की काफी पैनी नजर होगी। आरबीआई इसमें सख्त फैसले लेने के साथ ब्याज दरों में भी फेरबदल कर सकता है। वहीं बाजार निवेशक भी इस मीटिंग पर काफी पैनी नजर गढ़ाए रखेंगे। जानकारों की मानें तो बाजार अपने उच्चतम स्तर होने के बाद अपने आपको हल्काप करेक्शन मोडमें लेकर आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः- इसी महीने हुवावे लांच करने वाला है धमाकेदार फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए तारीख और खासियत

सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव
आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों पर दबाव देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.35 अंकों की गिरावट के साथ 50,143.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 14,768.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 89.02, बीएसई मिड-कैप 81.19 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 20.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
जहां बैंकिंग सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ऑटो ऑयल सेक्टर में तेजी का माहौल बना हुआ है। पहले गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 487.01 अंक और बैंक निफ्टी 416.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 148.68, बीएसई हेल्थकेयर 35.93, बीएसई आईटी 51.98 और बीएसई टेक 22.95 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई ऑटो 260.13 और तेल और गैस 236.61 अंकों की अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल 67.28, बीएसई एफएमसीजी 55.85, कैपिटल गुड्स 47.48 और बीएसई पीएसयू 40.87 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- डीजल की कीमत में लगी आग, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 93 रुपए के पार

ऑयल कंपनियों के शेयरों में इजाफा
आज ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। ओएनजीसी 4.28 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 3.55 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.68 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.29 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 2.01 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक 2.46 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.66 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.49 फीसदी, टाटा स्टील 1.36 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / आरबीआई एमपीसी मीटिंग से एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स लाइफ टाइम हाई से नीचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.