बाजार

अगर आप भी 10वीं पास तो बन सकते हैं गैस एजेंसी के मालिक, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा

मेरिट के आधार पर होता है गैस एजेंसी के लिए आवेदनकर्ता का चयन
पर्मानेंट एड्रेस के अलावा ऑफिस और गोदाम के लिए पर्याप्त जमीन होना अनिवार्य
आवेदनकर्ता के पास बैंक बैलेंस और डिपॉजिट राशि भी होनी अनिवार्य

Jun 07, 2019 / 11:17 am

Saurabh Sharma

अगर आप भी 10वीं पास तो बन सकते हैं गैस एजेंसी के मालिक, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा

नई दिल्ली। जब से मोदी सरकार सत्ता में दोबारा से लौटी है तब से उसका ध्यान देश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में लगा हुआ है। इसलिए सरकार ने देश की सरकार गैस एजेंसियों के माध्यम से 5000 नए गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त करने की योजना बनाई है। खास बात तो ये है गैस एजेंसी का मालिक बनने के लिए युवाओं के पास अच्छा मौका है। अगर आप 21 साल के हैं और 10 वीं की परीक्षा पास की हुई है तो आप आसानी से गैस एजेंसी लेने के कैंडिडेट हो जाएंगे। बस आपको कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से नियम और शर्तें हैं।

यह भी पढ़ेंः- पबजी बना दुनिया का सबसे अधिक कमाई करने वाला एप, एक दिन में कमाए 33.29 करोड़ रुपए

इस तरह से होते हैं आवदेन
एलपीजी डीलरशिप हासिल करने के नियम बेहद कड़े हैं। इसलिए कोई गलती नो इसके लिए आपको पूरी जानकारी होने के साथ तैयारी भी होनी चाहिए। देश की तीनों सरकारी कंपनियां इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस समय-समय पर नए डीलर बनाने के लिए आवेदन देती हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन योजना ( आरजीजीएलवी ) के जरिए भी आवेदन देती है।

यह भी पढ़ेंः- Today Petrol-Diesel price: नई दिल्ली में 5 महीने के निचले स्तर पर आया डीजल, 4 महीने के बाद सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल

मेरिट के आधार पर होता है फील्ड वैरिफिकेशन
जब आप आवेदन कर देते हैं तो एक निश्चित डेट पर आवेदनकर्ताओं का इंटरव्यू भी लिया जाता है। जिसमें उन्हें माक्र्स दिए जाते हैं। इन्‍हीं माक्सर््के विभिन्‍न पैरामीटर्स के आधार पर कैंडिडेट का विश्लेषण होता है। जिसका रिजल्‍ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाता है। मैरिट में नंबर आने के बाद गैस कंपनी का एक पैनल कैंडिडेट द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर फील्‍ड वैरिफिकेशन करता है। वैरिफिकेशन में जमीन से लेकर सभी अन्‍य बातों की जांच की जाती है। जिसके बाद गैस एजेंसी अलॉट की जाती है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 160 से ज्यादा अंक लुढ़का, निफ्टी 43 अंक फिसला

इन शर्तों का पूरा होना है जरूरी
– गैस एजेंसी लेने के लिए पर्मानेंट एड्रेस और गैस एजेंसी ऑफिस और गोदाम के लिए जमीन होना जरूरी है।
– जमीन किस मुहल्‍ले, वार्ड या स्‍थान पर होनी चाहिए, इसकी जानकारी विज्ञापन में दी जाती है।
– कैंडिडेट 10वी पास अवश्‍य होना चाहिए।
– उम्र 21 साल होनी चाहिए।
– आपके पास बैंक बैलेंस और डिपॉजिट राशि भी होनी चाहिए।
– सिलेंडर डिलिवरी के लिए पर्याप्‍त स्‍टाफ होना चाहिए।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / अगर आप भी 10वीं पास तो बन सकते हैं गैस एजेंसी के मालिक, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.