देशभर से कुल 633 खिलाडिय़ों का ऑनलाईन पंजीयन वीपीएल के लिए हुआ। इसमें तीन सौ खिलाडिय़ों का चयन कर उनकी नीलामी हुई। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे राज राईडर्स के कप्तान होंगे। पांडे 2014 में न्यूजीलैंड वनडे और टेस्ट मैच खेलने गई भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह आईपीएल में चन्नई सुपरकिंग की तरफ से भी खेल चुके हैं। इसे अलावा 2016-17 में आईपीएल विजेता मुंबई इंडियन का हिस्सा रहे दीपक मुनिया मंदसौर इंडियन के कप्तान होगे। नाम शुभम गढवाल इस टूर्नामेंट में मंदसौर मॉरवरिक्स की तरफ से खेलेंगे। शुभम आईपीएल में राजस्थान रॉयल का हिस्सा रहे हैं। वहीं आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेल चुके अशोक शर्मा को राज राइडर्स की टीम ने खरीदा। पार्थ साहनी भी सफल इलेवन के लिए खेलेंगे। पार्थ मप्र टीम के कप्तान है और कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मप्र के लिए प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट में करीब पच्चीस से तीस खिलाड़ी ऐसे है जो रणजी ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।
इनकी लगी सबसे ज्यादा बोली
नीलामी में मंदसौर इंडियन टीम के मंदसौर मॉवरिक्स टीम के ऑनर उद्योगपति विशाल गोयल, क्रिक स्पारटेंस टीम के ऑनर खिलाड़ी एवं व्यवसायी मनीष बग्गा, राज राईडर्स टीम के ऑनर सुधीर लोढा, मंदसौर इंडियन टीम के ऑनर व्यवसायी एवं समाजसेवी वेदांत गनेड़ीवाल, सफल इलेवन टीम के ऑनर कॉलोनाईजर रमेश अग्रवाल व कॉलोनाईजर एवं व्यवसायी मोहन मेघनानी और मंदसौर स्ट्राइकर टीम के ऑनर व्यवसायी रजत डोसी के अलावा टीम ऑनर के सहयोगियों ने हिस्सा लिया। इसमें सबसे ज्याद बोली मंदसौर के सुनील शर्मा की लगी। इसके अलावा सतना के अभिषेक पाठक, मंदसौर के संस्कारसिंह आईपीएल खिलाड़ी शुभम गढ़वाल और मंदसौर के यश पाटीदार भी उच्चतम बोली में नीलाम हुए।
किस टीम की कौन संभालेगा कमान
टीम कप्तानों का चयन पहले ही टीम मालिकों ने कर लिया था। इसमें सफल इलेवन की कप्तानी सिद्धार्थ पाटीदार, मंदसौर मॉरवरिक्स की कप्तानी मोहित ऐहलावत, क्रिक स्पारटेंस की कप्तानी राकेश ठाकुर, राज राइडर्स की कप्तानी ईश्वर पांडे और मंदसौर इंडियन की कप्तानी दीपक मुनिया करेंगे।