जुलाई माह बीतने के बाद भी जिले के बड़े हिस्से में बारिश नहीं हुई थी। इसी के चलते कुछ दिन पहले जिले में बारिश के लिए गधों से शमशान में हल चलवाया गया था। इसके बाद एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में चारों तरफ घुमाया गया था। अब कुछ लोगों ने इंद्रदेव से बारिश कराने की प्रार्थना की थी। साथ ही, मनोकामना पूरी होने पर गधों को गुलाब जामुन खिलाने की मन्नत मांगी थी।
इस तरह गधों को खिलाई गई थाल भरकर गुलाब जामुन
मन्नत मांगे जाने के बाद गुरुवार से मंदसौर में अच्छी बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। इसी के चलते मन्नत मांगने वालों ने शुक्रवार को तय मन्नत के मुताबिक गधों को गुलाब जामुन खिलाई है। मान्यता का पालन करने वाले वाले शख्स का कहना है कि मंदसौर में अच्छी बारिश को लेकर गधों को गुलाब जामुन खिलाने की मन्नत मांगी थी और कल से जिलेभर में झमाझम बारिश का दौर शुरु हुआ है। इसी के चलते आज हमने अपनी मन्नत का वादा पूरा किया है। यह भी पढ़ें- पुल पार करते हुए तेज बहाव में बहने लगी छात्रा, फिर मौत के मुंह से निकाल लाया शख्स, देखने वाले रह गए हैरान, Video