मंदसौर

एमपी में जरा से काम के 25 हजार मांग रहे पटवारी, रिश्वतखोरी पर हुई बड़ी कार्रवाई

mandsaur patwari मध्यप्रदेश में कोई भी सरकारी काम बिना रिश्वत के पूरा नहीं हो सकता। छोटे मोटे नियमित काम के लिए भी कर्मचारी, अधिकारी हजारों रुपए की डिमांड कर रहे हैं।

मंदसौरNov 19, 2024 / 09:34 pm

deepak deewan

mandsaur patwari

मध्यप्रदेश में कोई भी सरकारी काम बिना रिश्वत के पूरा नहीं हो सकता। छोटे मोटे नियमित काम के लिए भी कर्मचारी, अधिकारी हजारों रुपए की डिमांड कर रहे हैं। प्रदेश में ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब मंदसौर में एक पटवारी को रिश्वत की किस्त के रूप में 10 हज़ार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिलेभर में प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप की स्थिति है।
लोकायुक्त की टीम ने मंदसौर में इसाकपुर तहसील के पटवारी जगदीश पाटीदार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। उसके विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र लिया गया है। पटवारी हल्का नंबर 42 के पटवारी जगदीश पाटीदार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी पहली किस्त लेते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: 9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

डीएसपी राजेश पाठक और उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान के साथ हितेश लालावत, इसरार, श्याम शर्मा, अनिल अटोलिया सहित 10 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इसाकपुर तहसील के आवेदक धर्मेंद्र मालवीय ने पटवारी जगदीश पाटीदार की लोकायुक्त से शिकायत की थी।
आवेदक के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 42 के पटवारी जगदीश पाटीदार ने पारिवारिक बंटवारा करने के एवज में तहसीलदार के नाम पर 25000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया जोकि सही पाई गई। इसके बाद 19 नवंबर को पटवारी जगदीश पाटीदार को रिश्वत की पहली किस्त के 10000 रुपए लेते हुए ट्रैप कर लिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mandsaur / एमपी में जरा से काम के 25 हजार मांग रहे पटवारी, रिश्वतखोरी पर हुई बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.