कब्रिस्तान के बाहर लगाया बैनर आना मना है
लोकडॉउन के चलते मंगलवार को शामगढ मुस्लिम समाज के कब्रस्तान कमेटी द्वारा सभी समाजजन से एक बेनर के माध्यम से अपील की गईं। जिस पर लिखा गया की कब्रस्तान में आना सख्त में मना है। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन की भी कहा गया।