महिला बाल विकास विभाग की जांच में खुल रही परत दर परत
मंदसौर•Dec 27, 2018 / 07:32 pm•
harinath dwivedi
महिला बाल विकास विभाग की जांच में खुल रही परत दर परत
मंदसौर । महिला बाल विकास विभाग में अनियमितताओं की जांच में दिन प्रतिदिन परत दर परत खुल रही है। जांच में सामने आया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में दूसरी और तीसरी किश्त का समय पर भुगतान नहीं हो पाया है। सीडीपीओ के टूर प्लान और निरीक्षण की भी कोई नहीं है। लॉग बुक नहीं है। जिला पंचायत सूत्रों की माने तो महिला बाल विकास विभाग के कई जिम्मेदारों पर कार्रवाई होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी सीडीपीओ का नोटिस जारी किए गए थे। जिनका जवाब गुरुवार को वे देंगे। उनके जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ आदित्य ङ्क्षसह करेगें।
जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ द्वारा महिला बालल विकास विभाग में पूरे जिले में जांच दल गठित किए थे। और उन जांच दलों से जांच करवाई गई थी। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को सौंपी थी। जिसमें स्नेह शिविर में कार्यक्रम नहीं होकर भुगतान होना सामने आया था। इसके अलावा भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा दो सुपरवाइजर लंबे समय से अनुपस्थित थे7 लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की गई थी। इसके अलावा भी कई कमियां विभागीय सामने आई थी। उसके बाद सभी सीडीपीओ की बैठक भी ली गई और नोटिस भी जारी किए गए।
इनका कहना …..
सभी सीडीपीओ को नोटिस जारी किए गएथे। वे गुरुवार को नोटिस का जवाब देगें। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच में यह भी सामने आया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की दूसरी और तीसरी किश्त का भुगतान भी समय पर जारी नहीं हो पाया है। इसके अलावा सीडीपीओ के टूरप्लान, निरीक्षण में प्रोसीजर ही नहीं और गाडिय़ों की लॉग बुक ही नहीं है। इसके अलावा भी कई कमियां सामने आई है।
आदित्य ङ्क्षसह, जिला पंचायत सीईओ।
Hindi News / Mandsaur / महिला बाल विकास विभाग की जांच में खुल रही परत दर परत