16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम से पहले अपने ही विभाग के अफसर की नजरों में फैल हुई नपा

टीम से पहले अपने ही विभाग के अफसर की नजरों में फैल हुई नपा

3 min read
Google source verification
patrika

टीम से पहले अपने ही विभाग के अफसर की नजरों में फैल हुई नपा

मंदसौर । स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के पहले अपने ही विभाग के अधिकारी की नजरों में स्वच्छता के लिए नपा के किए काम मानकों पर खरा नहीं उतर पाए। स्वच्छता के बड़े दावों के बीच रेटिंग के लिए होने वाले सर्वेक्षण से पहले हुए निरीक्षण में ही सभी दावे खोखले निकले और इंतजाम फैल साबित हुए।अब कम समय में सभी इंतजामों को सुधारते हुए स्वच्छता की दौड़ में बने रहना नपा के लिए बड़ी चुनौती है।
जनवरी में आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम से पहले नगर पालिका की तैयारियों को परखने शनिवार को अधीक्षण यंत्री राजीव गोस्वामी शहर में पहुंचे। नपा अमने जहां सर्वश्रेष्ठ इंतजाम होना बताया वहीं सबसे पहले देखने उन्हें ले गए। वहां एक नहीं अनेक खामियां सामने आई तो बोले की जो तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ है, वहीं ऐसे हालात हैतो पूरे शहर के क्या होंगे। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सुलभ काम्प्लेक्स को देख नाराजगी जताई और फटकार लगाते हुए बचे हुए कम समय में टीम के आने से पहले सभी इंतजाम बेहतर करने के निर्देश दिए। जब काम्प्लेक्स को देखने नपा अमले के साथ वह पहुंचे तो यहां खुले पड़े विद्युत तार और जुगाड़ से चल रही लाईट और यहीं पर दीवारों में रिस रहे पानी के साथ बाहर खुले पड़े ड्रेनेज सिस्टम के गड्ढों के अलावा अंदर व बाहर रखे हुए डस्टबीन में जमा कचरा और गंदगी देख स्वच्छता के कामों पर नाराजगी जताईऔर सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। बाद में देरशाम को नपा में स्वच्छता को लेकर बैठक ली।
एक ही जगह निकली ढेरों खामियां
टीम जैसे ही सुलभ काम्प्लेक्स में पहुंची तो वहां पैर पौंछ नहीं मिला।यहां रेड लिस्ट से लेकर शिकायत पुस्तिका व अन्य जानकारियों को लेकर लगने वाला डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं था। अंदर खुले में लटकते तार और जुगाड़ की लाईट मिली तो साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्थ नहीं थी। डस्टबीन सब गंदगी और कचरे से भरे पड़े मिले।कई टाईल्स टूटी हुई मिली।इन्हें देख नाराजगी जताई और फटकारा। यहीं पर डस्टबीन सभी रंगों के रखने के निर्देश दिए। जहां प्रकाश व्यवस्था नहीं करने के निर्देश। हाथ धोने के लिए छोटे-बड़े बेसिन लगाने के अलावा शौचालय के बाहर डस्टबीन गंदे दिखाने उन्हें हटवाया।पास ही खुली नालियां, निकासी की बदहाल स्थिति को देख पैनल्टी लगाई। सडक़ों के किनारें लगे डस्टबीन भरे हुए मिलें।इंचार्ज संजय पाठक पर १० हजार रुपए की पैनल्टी लगाई। एक दिन में सुधार के लिए कहा और बोले की अगली बार ऐसा मिला तो तुम्हारी खैर नहीं।नपा के इंजीनियरों से कहा स्वच्छता टीम बारीक-बारीक बिंदुओं पर ही नंबर देती हैऔर यही पूरी नहीं तो क्या उम्मीद करें। पहले नंबर कैसे मिलेंगे उस पर तैयारी करें।गोस्वामी ने कहा कि आप ने जो सबसे अच्छा बताया है। वही पहले देखा और वही पर इतनी खामियां मिली। इस दौरान उनके साथ इंजीनियर राजेश उपाध्याय, सुधीर जैन, पटवारी जगदीश मोड़ सहित अन्य मौजूद थे।
शाम को जिले के सभी सीएमओ की ली बैठक
गोस्वामी ने दिनभर निरीक्षण के बाद शाम को नपा में जिले के सभी निकायों के सीएमओ व अधिकारियों की बैठक ली।इसके पहले स्वच्छता के मुद्दें पर ही ईएनसी प्रभाकांत कटारे ने जिले के सीएमओ की बैठक लेकर स्वच्छता के कामों की समीक्षा कर निर्देश दिए थे। आगामी दिनों में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक हासिल करने और इसे लेकर किए जाने वाले कामों और तैयारियों को लेकर उन्होंने अलग-अलग निकायों से जानकारी और इसे लेकर अन्य दिशा-निर्देश दिए।जो कमियां है टीम के आने से पहले उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। जिन बिंदुओं के आधार पर नंबर मिलते हैवह बताए और उन पर काम करने की बात कही।डाक्यूमेंट से लेकर पब्लिक फिडबैक सहित इसमें शामिल सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चाकी।इस दौरान मंदसौर, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, सुवासरा, शामगढ़, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा के सीएमओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।