मंदसौर

यात्री बस ने मारी बुजुर्ग मोपेड चालक को टक्कर, मौत

बस चालक फरार

मंदसौरDec 11, 2019 / 05:55 pm

Mukesh Mahavar

यात्री बस ने मारी बुजुर्ग मोपेड चालक को टक्कर, मौत

गरोठ. साठखेड़ा मार्ग पर एक यात्री बस ने एक मोपेड सवार को टक्कर मार दी। जिसमें मोपेड सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड सवार देशी पद्धति से मवेशियों का इलाज करता था और ग्राम में गाय-भैंसों का इलाज करने के लिए जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब बालमुकुंद पिता नाथूराम पाटीदार 65 वर्ष निवासी गुराडिया नरसिंह मोपेड क्रमांक एमपी 14 एमके 5929 चलाकर ग्राम भटुनी में गाय-भैंसों का देशी पद्धति से इलाज करने के लिए जा रहा था। तभी उसे सामने से आ रही यात्री बस क्रमांक एमपी 14 टीबी 0528 के चालक ने ग्राम गुराडिय़ा नरसिंह के समीप टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मृतक के पुत्र मुकेश पाटीदार ने दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अस्पताल लाई मामले में पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर बस को जप्त कर टक्कर मारने के बाद फरार हुए बस चालक की तलाश प्रारंभ की है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता देशी पद्धति से गाय-भैंसों का उपचार करते थे। जिसके लिए वे अधिकांश इसी तरह आसपास के ग्रामों आते-जाते रहते थे।

Hindi News / Mandsaur / यात्री बस ने मारी बुजुर्ग मोपेड चालक को टक्कर, मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.