scriptधरने पर बैठी सफाईकर्मी तब जाकर मिला वेतन | News | Patrika News
मंदसौर

धरने पर बैठी सफाईकर्मी तब जाकर मिला वेतन

धरने पर बैठी सफाईकर्मी तब जाकर मिला वेतन

मंदसौरJan 21, 2019 / 09:43 pm

Nilesh Trivedi

patrika

नपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए कांग्रेस में लगभग नाम तय भाजपा में सहमति नहीं

मंदसौर.
गरोठ के शासकीय चिकित्सालय में सफाई कर्मचारियों को वेतन मिले तीसरा माह चल रहा है जिससे कर्मचारियों का आर्थिक संतुलन बिगड़ रहा है वेतन नही मिलने से नाराज सफाईकर्मी धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे बाद अस्पताल प्रभारी डॉक्टर ने पहुंचकर वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ। जानकारी के मुताबिक गरोठ शासकीय चिकित्सालय में कुल 12 सफाई कर्मचारी कार्यरत है जिनमें से 9 का वेतन शासन द्वारा जिला मुख्यालय से आने के बाद गरोठ शासकीय चिकित्सालय द्वारा दिया जाता है तथा 3 कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह रोगी कल्याण समिति द्वारा दिया जा रहा है। जिला स्तर से आने वाले 9 कर्मचारियों का वेतन 2 माह से रुका हुआ है व तीसरा माह चल रहा है जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है कई बार उन्होंने इस संबंध में स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया परंतु उन्हें वेतन नहीं मिला जिससे नाराज होकर सभी 9 सफाईकर्मी सोमवार सुबह अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे के धरने के बाद अस्पताल प्रभारी डॉक्टर केएस परिहार पहुंचे जिन्होंने कर्मचारियों को शीघ्र वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया जिसके पश्चात कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर कार्य करना शुरू कर दिया।


अभी स्थानीय फंड से देंगे वेतन
गरोठ अस्पताल में 9 सफाई कर्मचारियों का वेतन 2 माह से जिला स्तर से नहीं आ रहा है जिसके कारण अभी स्थानीय रोगी कल्याण समिति के फंड से वेतन दिया जाने के लिए कहा गया है। बाद में जिला स्तर से फंड आने पर उसे स्थानीय फंड में समायोजित कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को समझाने बाद कार्य चालू कर कर अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं।
– डॉ केएस परिहार, अस्पताल प्रभारी, गरोठ

 

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करें सभी कर्मचारी
बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा नवागत कार्यपालन यंत्री एसके सूर्यवंशी ने बैठक ली। इसमें सूर्यवंशी ने कर्मचारियों को कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करे। इस दौरान संभाग के अध्यक्ष मोहनलाल सूर्यवंशी, संवरक्षक शक्ति वर्मा, वृत्त अध्यक्ष गोपाल जामलिया, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया। इस दौरान द्वारकेश जोशी, संदीपसिंह शक्तावत, तेजसिंह, नरेंद्र पाटीदार, राघवेंद्र दुबे, देवीलाल शर्मा, दशरथ शर्मा, प्रदीप जोशी, मनीष गौड़, मुकेश मीणा, यशवंत बैरागी, दिनेश धनोतिया आदि ने किया। संचालन दिनेश कोराने ने किया। आभार गोपाल जामलिया ने माना।

Hindi News / Mandsaur / धरने पर बैठी सफाईकर्मी तब जाकर मिला वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो