अभी स्थानीय फंड से देंगे वेतन
गरोठ अस्पताल में 9 सफाई कर्मचारियों का वेतन 2 माह से जिला स्तर से नहीं आ रहा है जिसके कारण अभी स्थानीय रोगी कल्याण समिति के फंड से वेतन दिया जाने के लिए कहा गया है। बाद में जिला स्तर से फंड आने पर उसे स्थानीय फंड में समायोजित कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को समझाने बाद कार्य चालू कर कर अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं।
– डॉ केएस परिहार, अस्पताल प्रभारी, गरोठ
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करें सभी कर्मचारी
बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा नवागत कार्यपालन यंत्री एसके सूर्यवंशी ने बैठक ली। इसमें सूर्यवंशी ने कर्मचारियों को कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करे। इस दौरान संभाग के अध्यक्ष मोहनलाल सूर्यवंशी, संवरक्षक शक्ति वर्मा, वृत्त अध्यक्ष गोपाल जामलिया, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया। इस दौरान द्वारकेश जोशी, संदीपसिंह शक्तावत, तेजसिंह, नरेंद्र पाटीदार, राघवेंद्र दुबे, देवीलाल शर्मा, दशरथ शर्मा, प्रदीप जोशी, मनीष गौड़, मुकेश मीणा, यशवंत बैरागी, दिनेश धनोतिया आदि ने किया। संचालन दिनेश कोराने ने किया। आभार गोपाल जामलिया ने माना।