scriptकोई चलाएगा हाथ ठेला तो कोई उडाएगा पंतग | News | Patrika News
मंदसौर

कोई चलाएगा हाथ ठेला तो कोई उडाएगा पंतग

कोई चलाएगा हाथ ठेला तो कोई उडाएगा पंतग

मंदसौरNov 06, 2018 / 04:58 pm

harinath dwivedi

patrika

कोई चलाएगा हाथ ठेला तो कोई उडाएगा पंतग

मंदसौर.
जिले की चार विधानसभा सीटों पर इस बार निर्दलीय भी खूब मैदान में उतरने की तैयारियां कर चुके है। दीपोत्सव और अभी दोनों पार्टियों से प्रत्याशियों की घोषणा कुछ सीटों पर होना बाकी है। जहां हो चुकी है वहां पहले ही बगावत हो चुकी है। इस तरह अब कई उम्मीदवार इस बार निर्दलीय रुप से चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर चुके है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने भी इन निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कई तरह के चुनाव चिन्ह तैयार किए है तो इन्हें आवंटित किए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर के बाहर अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्दलीय को मिलने वाले चुनाव चिंह की सूची भी चस्पा की गई है। इस तरह अब किसी को सिलाई मशीन मिलेगी तो किसी को नूडल्स का कटोरा तो कोई हाथ ठेला चलाकर मैदान में जाएगा तो कोई पतंग उड़ाता हुआ। निर्दलियों को मिलने वाले चुनाव चिंह भी राजनीति के इस रंग में चर्चा का विषय बने हुए है।


इन चिंहों के साथ मैदान संभालेंगे निर्दलीय
एयरकंडीशनर, अलमारी, मोतियों का हार, ऑटो-रिक्शा, बेबी वॉर्कर, गुब्बारा, चूडिय़ा, दूरबीन, बिस्कूट, केक, बाल्टी, ब्रुश, बेंच, ब्रीफकेस, साइकिल पंप, डबल रोटी, र्इंट, बेल्ट, कारपेट, कैरम बोर्ड, कोर्ट, नारियल पेड, कलर ट्रे और ब्रुश, डिश एंटिना, डोली, फ्राक, हेडफोन, टोप, ड्रिल मशीन, बांसूरी, डीजल पंप, अंगूर, हल जोतता किसान, ग्रामोफोन, हीरा, चिमटी, चिमनी, प्रेस, गले की टाई, नूडल्स कटोरा, भिंडी, हॉकी और बॉल, गैस का चूल्हा, बिजली का खंभा, के्रन, हेलमेट, झूला, सिलाई मशीन, चाबी, टाईपमशीन से लेकर करीब 70 चुनाव चिन्ह आयोग ने इस बार निर्धारित किए है जो चुनावी रण में निर्दलीय उतरने वाले प्रत्याशियों को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा नेशनल पार्टियों से लेकर लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए भी उनके चिंह पहले से निर्धारित किए गए है। इसके अलावा नेशनल पार्टियों से लेकर लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए भी उनके चिंह पहले से निर्धारित किए गए है।

Hindi News / Mandsaur / कोई चलाएगा हाथ ठेला तो कोई उडाएगा पंतग

ट्रेंडिंग वीडियो