मंदसौर

भोपाल के छात्रावास में दुष्कर्म की हलचल के बाद क्या किया अधिकारियों ने

भोपाल के छात्रावास में दुष्कर्म की हलचल के बाद क्या किया अधिकारियों ने

मंदसौरAug 14, 2018 / 02:39 pm

harinath dwivedi

भोपाल के छात्रावास में दुष्कर्म की हलचल के बाद क्या किया अधिकारियों ने

मंदसौर.
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा मल्हारगढ़ तहसील के गांव मुंदड़ी, ढाबला एवं संजीत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओं एवं सुपरवाईजर से निर्वाचन के संबंध में बात की एवं निर्वाचन से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन से जुडे हुए सभी रिकार्ड एवं महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्रामीणजनों के सामने नामावली का वाचन भी किया गया। कलेक्टर ने नवीन वीवीपैट मशीन के बारे में बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन में किया जाएगा। कलेक्टर श्रीवास्तव ने सोमवार को संजीत के शासकीय स्कूल एवं गल्र्स छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल एवं छात्रावास में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली तथा स्कूल में मरम्मत एवं टूट- फूट के कार्य को जल्द ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बच्चो से कहा कि जीवन में अवेयरनेस का बहुत ध्यान रखें तथा जीवन में अवेयरनेस का बहुत महत्व है। जानकारी कहीं से भी प्राप्त हो चाहे वह छोटी हो या बड़ी हो हमें जानकारी लेना एवं सीखना चाहिए। इस अवसर पर एसपी ने स्कूल की छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें।
—————————-

‘संविधान जलाने वाले असामाजिक तत्वों पर करें देशद्रोह का प्रकरण दर्ज’
डॉ. आंबेडकर जागृति मंच द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रोशनी पाटीदार को देकर जंतर मंतर नई दिल्ली में 9 अगस्त को भारत के संविधान जलाने, आंबेडकर मुर्दाबाद के नारे लगाने एवं अजा, अजजा, पिछड़ा वर्ग आरक्षित समाज के खिलाफ नारेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन का वाचन करते हुए जिलाध्यक्ष गणपत तेनीवार ने बताया कि 9 अगस्त को जंतर मंतर नई दिल्ली पर भारत का संविधान की प्रतियां जानबुझकर योजनाबद्ध तरीके से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत के संविधान को जलाया गया। साथ ही आंबेडकर मुर्दाबाद के नारे लगा गए एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग आरक्षित समाज के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस कृत्य से सम्पूर्ण भारतवासियों की भावना आहत हुई है, जो सर्वोच्च न्यायालय व अन्य अधिनस्थ व रेवेन्यु न्यायालय भारत के संविधान से संचालित होते है तथा भारत का प्रत्येक नागरिक भारत के संविधान में पूर्ण आस्था व विश्वास रखता है। देशद्रोहियों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए शर्मनाक घटना कारित है। इन पर देशद्रोह एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर जागृति मंच के प्रदेश संयोजक रामलाल लोदवार, संरक्षक केसी सोलंकी, जिलाध्यक्ष गणपत तेनीवार, चेतन गनंछेड़, पवन रैदास, नागेश्वर सूर्यवंशी, जीवन गोसर, बंशीलाल बसेर, दिनेश जाटव, गोपाल जाटव, राजेश भारती व विपिन चरेड़, राजेश परमार, भांबी समाज सहित वासुदेव माली, संजय भैसावल, केआर दडिंग, शंकरलाल राठौर, गणेशराम आर्य, जुझारलाल चरेड़ सहित अनेक विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
……………….

Hindi News / Mandsaur / भोपाल के छात्रावास में दुष्कर्म की हलचल के बाद क्या किया अधिकारियों ने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.