किसान क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को मंदसौर जिले का दौरा किया। वे किसान आंदोलन में मृत हुए सभी किसानों के परिवारजनों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवारजनों से चर्चा करते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब किसानों के मुद्दे पर ही बात होगी। इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। जगह-जगह उनका स्वागत- सत्कार हुआ। सलमान खान को जेल के मामले में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जाकर हिरण की आत्मा को शांति मिल गई है, उसे न्याय मिल गया है। लेकिन जस्टिस लोहिया को कब शांति मिलेगी। हार्दिक ने मंदसौर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने सरदार पटेल चौराहा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे बड़वन पहुंचे। यहां मृत किसान घनश्याम धाकड़ के परिजनों से मिलेे। सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम लोध में मृत किसान सत्यानारायण गायरी के परिजनों से मिले। टकरावद व चिलोद पिपलिया में भी मृत किसान पूनमचंद पाटीदार एवं कन्हैयालाल पाटीदार के परिजनों से मिले। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिले में किसान आंदोलन के बाद से प्रदेश सरकार किसानों की नाराजगी दूर करने के लगातार प्रयास कर रही है। तो कांग्रेस ने भी संसदीय क्षेत्र में किसान स्वाभिमान यात्रा शुरु कर अपने कम हुए जनाधार को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी और हार्दिक पटेल ने भी अब अपनी पकड़ बनाना शुरु कर दी है।
जनता को होना पड़ेगा जागरुक, नहीं तो गधे करेंगे राज
उन्होंने कहा कि मंदसौर गोलीकांड में प्रशासन ने अंदर आने नहीं दिया था। मंदसौर, नीमच व सागर जिले में कार्यक्रम थे। मामा ने जो वादे किए थे पूरे किए या नहीं किए, यह भी जानना जरुरी था। किसानों को जागरुक होना पड़ेगा। नेता चाहे अच्छा हो या बुरा, उससे हमें लेना-देना नहीं है। जब तक जनता जागरुक नहीं होगी तब तक गधे व चोर जैसे लोग राज करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पाटीदार समाज से हूं, लेकिन किसानों की बात बड़ी है। यहां तो हर समाज के लिए बात करनी पड़ेगी। मेरे समाज की परेशानियों को लेकर जब मैं बाहर निकला तो पता चला कि मेरे एक समाज में जब इतनी सारी तकलीफें है तो ८० करोड़ किसानों के साथ क्या होगा। लेनिन व डॉ आंबेडकर की मूर्तियां तोडऩा कहीं ना कहीं लोगों की गलत मानसिकता को साबित करता है। दलित आंदोलन में भी यहीं हुआ दलितो ने कहीं पर भी हिंसा नहीं की है, करने वाले करके चले गए है। नाम दलितो का आया है। पटेल आरक्षण आंदोलन में भी यहीं हुआ। मंदसौर के किसान आंदोलन में भी यहीं हुआ, यहां किसानों ने वाहन नहीं जलाएं जब पुलिस ने किसानों पर गलत तरीके से लाठीचार्ज किया तो बाइके तोड़ी गई गाडियां जलाई गई, उसका रिएक्शन हुआ।