मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आरके पुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 6 बजे सीबीएन की टीम मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना पर पहले से ही टोल पर आ चुकी थी। जब तस्करों ने टीम को देखा, तो टोल को तोड़कर अपने वाहन को पहले पीछे लेकर एक वाहन को टक्कर मार दी।
फिर वाहन को एकदम से आगे बढ़ाकर सीबीएन के सरकारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल तस्कर टक्कर मारकर भागने की फिराक में थे, लेकिन सीबीएन की टीम ने हिमत दिखाते हुए दो तस्करों को गिरतार कर लिया। साथ ही उनके पास से 45 बोरियों में रखा हुआ 911 किला डोडा चूरा बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।
29 नवंबर की घटना
मध्यप्रदेश की जावरा यूनिट को सूचना मिली थी, मध्यप्रदेश के मानसा से बीकानेर में डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। इस संबंध में 29 नवंबर को एक टीम को राजस्थान भेजा था। यही टीम नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात थी। करीब 36 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात एक वाहन की पहचान हुई। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक ने वाहन नहीं रोका। यहां तक कि सरकारी वाहनों को भी टक्कर मारने लगा, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि टीम ने दो आरोपियों को गिरतार कर लिया गया।