मंदसौर

टोल प्लाजा पर तस्करों से भिड़ी नारकोटिक्स टीम, चौंका देगा ये वीडियो

MP News: टोल नाके पर फिल्मी स्टाइल में भिड़ंत हुई। यहां टोल पर पहले से ही सीबीएन टीम मौजूद थी। मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंदसौरDec 02, 2024 / 02:58 pm

Astha Awasthi

Narcotics team

MP News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्यप्रदेश यूनिट की टीम की कोटा में तस्करों से मुठभेड़ हो गई। एनएच-27 पर हैंगिंग ब्रिज के पास स्थित नयागांव टोल नाके पर फिल्मी स्टाइल में भिड़ंत हुई। यहां टोल पर पहले से ही सीबीएन टीम मौजूद थी।
मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आरके पुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 6 बजे सीबीएन की टीम मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना पर पहले से ही टोल पर आ चुकी थी। जब तस्करों ने टीम को देखा, तो टोल को तोड़कर अपने वाहन को पहले पीछे लेकर एक वाहन को टक्कर मार दी।
फिर वाहन को एकदम से आगे बढ़ाकर सीबीएन के सरकारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल तस्कर टक्कर मारकर भागने की फिराक में थे, लेकिन सीबीएन की टीम ने हिमत दिखाते हुए दो तस्करों को गिरतार कर लिया। साथ ही उनके पास से 45 बोरियों में रखा हुआ 911 किला डोडा चूरा बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: Road Accident: एसडीएम के IPS बेटे की बेंगलुरु सड़क हादसे में मौत


29 नवंबर की घटना

मध्यप्रदेश की जावरा यूनिट को सूचना मिली थी, मध्यप्रदेश के मानसा से बीकानेर में डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। इस संबंध में 29 नवंबर को एक टीम को राजस्थान भेजा था। यही टीम नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात थी।
करीब 36 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात एक वाहन की पहचान हुई। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक ने वाहन नहीं रोका। यहां तक कि सरकारी वाहनों को भी टक्कर मारने लगा, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि टीम ने दो आरोपियों को गिरतार कर लिया गया।

वीडियो से पता चला

घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है। वीडियो वायरल होने के बाद टोल की रिपोर्ट देखी तो घटना का पता चला। इस संबंध में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, न कोई शिकायत दी। महेश कारवाल,एसएचओ, आरकेपुरम थाना

Hindi News / Mandsaur / टोल प्लाजा पर तस्करों से भिड़ी नारकोटिक्स टीम, चौंका देगा ये वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.