देखें वीडियो- उज्जैन लोकायुक्त के डीएसपी राजेश पाठक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी लखन पाटीदार निवासी वार्ड क्रं 03, 3/39 कदम वाली कुई मल्हारगढ़ मार्ग नारायणगढ़ हरसोल जिला मंदसौर ने शिकायत की थी कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार के द्वारा उससे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के एवज में 26 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की जांच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 22-11-2024 को कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें
एमपी में मां ही निकली 4 महीनों के जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल, रोंगटे खड़े कर देने वाली है वजह
लोकायुक्त टीम ने फरियादी लखन पाटीदार को रिश्वत के 26 हजार रूपए लेकर ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार को देने के लिए भेजा था। लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर ने चालाकी दिखाते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को रिश्वत के पैसे लेने के लिए भेज दिया। रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने मनीष चौधरी को रंगेहाथों पकड़ा तो उसने ड्रग इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुम्हार के कहने पर पैसे लेने की बात स्वीकार जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।