मंदसौर

अभी अभी: एमपी में ड्रग इंस्पेक्टर के इशारे पर 26000 रू. रिश्वत लेते केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पकड़ाया

mp news: मंदसौर में ड्रग इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत ले रहा केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रंगेहाथों लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा…।

मंदसौरNov 22, 2024 / 06:54 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर का है जहां केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष को 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है। केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष ये रिश्वत ड्रग इंस्पेक्टर के कहने पर ले रहा था। लोकायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर और केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
देखें वीडियो-

उज्जैन लोकायुक्त के डीएसपी राजेश पाठक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी लखन पाटीदार निवासी वार्ड क्रं 03, 3/39 कदम वाली कुई मल्हारगढ़ मार्ग नारायणगढ़ हरसोल जिला मंदसौर ने शिकायत की थी कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार के द्वारा उससे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के एवज में 26 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की जांच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 22-11-2024 को कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें

एमपी में मां ही निकली 4 महीनों के जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल, रोंगटे खड़े कर देने वाली है वजह



लोकायुक्त टीम ने फरियादी लखन पाटीदार को रिश्वत के 26 हजार रूपए लेकर ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार को देने के लिए भेजा था। लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर ने चालाकी दिखाते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को रिश्वत के पैसे लेने के लिए भेज दिया। रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने मनीष चौधरी को रंगेहाथों पकड़ा तो उसने ड्रग इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुम्हार के कहने पर पैसे लेने की बात स्वीकार जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें

बीच बाजार में देखा पति का ऐसा रूप कि बीवी का बिखर गया ‘संसार’, 4 साल पहले हुई थी शादी


Hindi News / Mandsaur / अभी अभी: एमपी में ड्रग इंस्पेक्टर के इशारे पर 26000 रू. रिश्वत लेते केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.