मंदसौर

एमपी में यहां ‘जामताड़ा’ की तरह चल रहा था फ्रॉड का अड्डा, 4 लड़के 17 लड़कियां पकड़ाए

mp news: फर्जी कॉल सेंटर से मिले 30 सिम कार्ड्स, 40 मोबाइल…कॉल कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के जरिए इंवेस्टमेंट कर ज्यादा मुनाफा का देते थे लालच…।

मंदसौरNov 14, 2024 / 09:51 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश की राज्य साइबर सेल ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंदसौर में चल रहे फ्रॉड के एक बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है। जामताड़ा की ही तरह मंदसौर में फर्जी कॉल सेंटर से ठगी का खेल खेला जा रहा था। राज्य साइबर सेल की टीम ने यहां पर छापा मारते हुए 4 लड़कों व 17 लड़कियों को पकड़ा है। पता चला है कि इस कॉल सेंटर में बैठे लोग फोन कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
मंदसौर के शामगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में फ्रॉड का ये अड्डा चल रहा था। इस फर्जी कॉल सेंटर में 20-25 कर्मचारी काम करते थे जो लोगो को कॉल करके शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देते थे और जब कोई इनके जाल में फंस जाता था तो उसके पैसे ठग लेते थे। फर्जी कॉल सेंटर के संचालक का नाम कुशल केवट सामने आया है। जो युवक युवती कॉल सेंटर में काम करते थे उन्हें हर दिन 150 कॉल करने का टारगेट दिया जाता था।

यह भी पढ़ें

एमपी में ट्रांसफर पर सामने आया बड़ा अपडेट, मंत्रियों को मिल सकते हैं ‘स्पेशल’ अधिकार



पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर से मोबाइल व सिम कार्ड्स भी जब्त किए हैं जिनकी जांच की जाएगी। बड़ा सवाल ये है कि लंबे समय से चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अभी तक कितने लोगों को शिकार बनाया जा चुका है? जिन लोगों के साथ ठगी की गई है उनका पैसा कहां और किन खातों में रखा है ? इन सवालों के जवाब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

वायरलेस पर कोई मैसेज नहीं…बुलेट लेकर धड़धड़ाते ढाबे पर पहुंचे एसपी, लोग छलकाते मिले जाम, देखें वीडियो


Hindi News / Mandsaur / एमपी में यहां ‘जामताड़ा’ की तरह चल रहा था फ्रॉड का अड्डा, 4 लड़के 17 लड़कियां पकड़ाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.