scriptएमपी में परिवार ने जिंदा लड़की का कर दिया क्रियाकर्म, पूरे समाज में बांटे कार्ड, जानें वजह | mp news family performed last rites of living girl distributed cards to society | Patrika News
मंदसौर

एमपी में परिवार ने जिंदा लड़की का कर दिया क्रियाकर्म, पूरे समाज में बांटे कार्ड, जानें वजह

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने जिंदा बेटी का क्रियाकर्म कर दिया है।

मंदसौरNov 16, 2024 / 07:21 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का क्रियाकर्म कर दिया है। जिसके लिए परिवार ने बकायदा शोक संदेश का कार्ड भी छपवाया और मृत्युभोज का आयोजन भी किया। इसमें घर-परिवार सहित समाज के कई लोग एकत्रित हुए।
यह पूरा मामला सीतामऊ तहसील के दलावदा गांव का है। यहां पर युवती 12 युवती ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली थी। जिसके बाद सीतामऊ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके लिए पुलिस ने युवती और प्रेमी को ढूंढ लिया था, लेकिन युवती ने कह दिया कि मैं बालिग हूं। मैं अपने लवर के साथ रहना चाहती हूं। यह मेरा खुद का फैसला है।
इधर परिजनों का कहना है कि उसे बहुत प्यार दिया। दो महीने वाली उसकी शादी होने वाली थी। इससे पहले ही उसने पास के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ भागकर शादी कर ली। लड़की ने थाने में ये तक कह दिया कि मैं किसी को नहीं जानती हूं। मेरा कोई परिवार नहीं है। इधर, दादी ने पोती के पैर पकड़कर उसी लड़के से शादी करवाने के लिए कहा, लेकिन पोती ने दादी की एक नहीं सुनी।

परिजनों ने बांटे शोक संदेश के कार्ड


परिजनों के समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी तो उसका क्रियाकर्म कार्यक्रम किया। जिसमें समाज के लोगों को शोक संदेश का कार्ड दिया गया। कार्यक्रम में करीब समाज के करीब 200 लोग शामिल हुए। सुबह क्रियाकर्म किया गया और फिर मृत्युभोज का कार्यक्रम शुरु हुआ। परिजनों ने शोक कार्यक्रम के बाद युवती से जुड़ी सभी चीजों को आग लगा दिया है।

Hindi News / Mandsaur / एमपी में परिवार ने जिंदा लड़की का कर दिया क्रियाकर्म, पूरे समाज में बांटे कार्ड, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो