श्मशान में गधे ने चलाया हल
यहां पर अच्छी बारिश के लिए नमक और उड़द की बोवनी की है। जिसके लिए बैल की जगह गधे से हल जुतवाया गया है। इसके बाद गधों पर बैठकर श्मशान घाट तक सवारी निकाली गई है। यह प्रथा गुरुवार को महू-नीमच राजमार्ग स्थित बड़े पुल के नीचे मुक्तिधाम में की गई। ताकि अच्छी बारिश हो सके।
DA Hike: 7 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिलेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता
बता दें कि पिछले साल भी यह प्रथा मंदसौर में की गई थी। जिससे अच्छी बारिश हुई थी। फिर इससे खुश होकर गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया था। इस बार भी प्रथा को पूरा किया है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी मंदसौर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो गधों को गुलाबजामुन खिलाया जाएगा।
अच्छी बारिश पर गुलाब जामुन खाएंगे गधे
बता दें कि पिछले साल भी यह प्रथा मंदसौर में की गई थी। जिससे अच्छी बारिश हुई थी। फिर इससे खुश होकर गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया था। इस बार भी प्रथा को पूरा किया है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी मंदसौर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो गधों को गुलाबजामुन खिलाया जाएगा।