scriptMP News: अजब एमपी की गजब प्रथा, यहां श्मशान में गधों से चलावाया जाता है हल, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान | MP News Amazing tradition of MP ground plows are plowed by donkeys, you will be surprised to know reason | Patrika News
मंदसौर

MP News: अजब एमपी की गजब प्रथा, यहां श्मशान में गधों से चलावाया जाता है हल, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां बारिश न होने के कारण श्मशान में गधे से हल चलवाने का मामला सामने आया है।

मंदसौरJul 19, 2024 / 02:43 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में किसी छोर में अच्छी बारिश हो रही है तो किसी छोर में सूखा पड़ा हुआ है। ऐसे ही मालवा क्षेत्र के मंदसौर जिले में भी सूखे जैसे हालात हो गए हैं। इससे पीड़ित किसानों ने बारिश होने के लिए पूजा-पाठ की। इसके अलावा मंदसौर में बारिश कराने के लिए एक टोटके का भी उपयोग किया गया। जिसमें गधे से श्मशान चलवाने का मामला सामने आया है।


श्मशान में गधे ने चलाया हल


यहां पर अच्छी बारिश के लिए नमक और उड़द की बोवनी की है। जिसके लिए बैल की जगह गधे से हल जुतवाया गया है। इसके बाद गधों पर बैठकर श्मशान घाट तक सवारी निकाली गई है। यह प्रथा गुरुवार को महू-नीमच राजमार्ग स्थित बड़े पुल के नीचे मुक्तिधाम में की गई। ताकि अच्छी बारिश हो सके।
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/da-hike-big-news-for-7-lakh-employees-of-madhya-pradesh-will-get-4-percent-dearness-allowance-18852506" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhopal-news/da-hike-big-news-for-7-lakh-employees-of-madhya-pradesh-will-get-4-percent-dearness-allowance-18852506" target="_blank" rel="noopener">DA Hike: 7 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिलेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता


अच्छी बारिश पर गुलाब जामुन खाएंगे गधे


बता दें कि पिछले साल भी यह प्रथा मंदसौर में की गई थी। जिससे अच्छी बारिश हुई थी। फिर इससे खुश होकर गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया था। इस बार भी प्रथा को पूरा किया है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी मंदसौर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो गधों को गुलाबजामुन खिलाया जाएगा।

Hindi News/ Mandsaur / MP News: अजब एमपी की गजब प्रथा, यहां श्मशान में गधों से चलावाया जाता है हल, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो