17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में मिठाई खाने के बाद एकसाथ 150 लोगों की तबियत बिगड़ी…

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के कार्यक्रम में मिठाई खाने से 150 लोगों की तबियत बिगड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
mandsaur news

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एकसाथ 150 लोगों की खाना खाते ही तबियत बिगड़ गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोगों अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों के द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल की शाम को फतेहगढ़ में शादी समारोह में 500 के करीब लोगों ने भोजन किया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए थे। इसके बाद अचानक शुक्रवार को कुछ लोगों की तबियत बिगड़ना शुरु हो गई। इसके बाद देखते ही देखते एकसाथ 150 लोग बीमार पड़ गए। मरीजों के इलाज के लिए आनन-फानन में फतेहगढ़ के सरकारी स्कूल में ही इलाज की व्यवस्था की गई।

बताया जा रहा है कि मिठाई खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने शुरू हो गई। इधर, सीएमएचओ डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि फतेहगढ़ में कई लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। उनका इलाज जारी है। वहां स्थिति अभी नियंत्रण में बनी हुई है।