
drugs smuggling: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। भावगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद किया। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब 5.60 लाख रुपए आंकी गई है।
घटना मावता फंटा ग्राम के बेहपुर नांदवेल रोड की है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को रोका गया, जिस पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को 55.85 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
कुल मिलाकर पुलिस ने 6.40 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान समीर और बाबर खान पठान के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ थाना भावगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां होनी थी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में मादक पदार्थ तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
Published on:
27 Mar 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
