25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नंबर की बाइक से चल रही थी MD ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने 5.60 लाख रुपए का सामान किया बरामद

drugs smuggling: मध्य प्रदेश में पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक से 5.60 लाख रुपए का एमडी ड्रग्स जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
MD drugs smuggling exposed by police in mandsaur mp

drugs smuggling: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। भावगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद किया। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब 5.60 लाख रुपए आंकी गई है।

वाहन चेकिंग में पकड़ाए तस्कर

घटना मावता फंटा ग्राम के बेहपुर नांदवेल रोड की है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को रोका गया, जिस पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को 55.85 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।

कुल 6 लाख रुपए से अधिक का सामान जब्त

  • एमडी ड्रग्स (55.85 ग्राम)– 5,60,000 रुपए
  • Realme मोबाइल फोन– 10,000 रुपए
  • Redmi मोबाइल फोन – 10,000 रुपए
  • बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक – 60,000 रुपए

कुल मिलाकर पुलिस ने 6.40 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

यह भी पढ़े- नवरात्रि में मीट दुकानें बंद हों, रमजान में भी नहीं खुलें शराब दुकानें, अब एमपी में गर्माया मुद्दा

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान समीर और बाबर खान पठान के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ थाना भावगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही पूछताछ

फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां होनी थी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में मादक पदार्थ तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।