मंदसौर

फिर रूलाएगी प्याज ! रिटेल में 60 रू. किलो तो मंडी में 4000 रू. क्विंटल पार हुए दाम

Onion became expensive: रिटेल में नया प्याज 50 रूपए किलो तो पुराना प्याज 60 रूपए किलो बिक रहा है, मंडी में किसानों को मिल रहे के प्याज के अच्छे दाम..।

मंदसौरNov 07, 2024 / 07:26 pm

Shailendra Sharma

Onion became expensive: लहसुन के बाद अब प्याज के दामों में भी इजाफा हो गया है। मंदसौर के प्याज की मांग देश के कई राज्यों में बनी हुई है और मांग तेज होने से दामों में तेजी से उछाल आया है। प्याज के दामों में उछाल आने से एक तरफ जहां किसान खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ मिडिल क्लास के लोग परेशान हैं। दरअसल मंडी में प्याज के दाम 4500 रूपए प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गए हैं जिससे किसानों को मुनाफा हो रहा है लेकिन यही प्याज रिटेल में 50-60 रूपए किलो बिक रहा है जिससे आम जनता का बजट बिगड़ रहा है।
मंदसौर मंडी में होलसेल में प्याज 45 से 50 रुपए किलो मिल रहा है। रिटेल में नया प्याज 50 रुपए और पुराने प्याज के दाम 60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। अगर मंदसौर मंडी में प्याज की आवक की बात करें तो प्रतिदिन मंडी में 3 से 4 हजार कट्टे प्याज की आवक होती है। अब दामों में इजाफा होने से प्याज की आवक में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को मंडी में प्याज की आवक 3,800 कट्टे रही।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना ध्यान दें..कभी भी खाते में आ सकते हैं रूपए



स्थानीय व्यापारियों की मानें तो मंदसौर के प्याज की डिमांड मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उड़ीसा, कर्नाटक, गुजरात सहित अन्य राज्यों में होती है। वर्तमान में इन सभी राज्यों से प्याज की बड़ी डिमांड आ रही है जिसके कारण प्याज के दाम चढ़े हैं और किसानों को उनकी प्याज के अच्छे दाम मिल रहे हैं। व्यापारियों ने ये भी बताया जो प्याज आज 4000 से 4500 रुपए क्विंटल बिक रही है वो करीब एक महीने पहले 3000 रूपए के आसपास बिक रही थी।
यह भी पढ़ें

एमपी में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक पर पुलिस रख रही खुफिया नजर ! डिप्टी सीएम से की शिकायत


Hindi News / Mandsaur / फिर रूलाएगी प्याज ! रिटेल में 60 रू. किलो तो मंडी में 4000 रू. क्विंटल पार हुए दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.