मंदसौर मंडी में होलसेल में प्याज 45 से 50 रुपए किलो मिल रहा है। रिटेल में नया प्याज 50 रुपए और पुराने प्याज के दाम 60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। अगर मंदसौर मंडी में प्याज की आवक की बात करें तो प्रतिदिन मंडी में 3 से 4 हजार कट्टे प्याज की आवक होती है। अब दामों में इजाफा होने से प्याज की आवक में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को मंडी में प्याज की आवक 3,800 कट्टे रही।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना ध्यान दें..कभी भी खाते में आ सकते हैं रूपए
स्थानीय व्यापारियों की मानें तो मंदसौर के प्याज की डिमांड मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उड़ीसा, कर्नाटक, गुजरात सहित अन्य राज्यों में होती है। वर्तमान में इन सभी राज्यों से प्याज की बड़ी डिमांड आ रही है जिसके कारण प्याज के दाम चढ़े हैं और किसानों को उनकी प्याज के अच्छे दाम मिल रहे हैं। व्यापारियों ने ये भी बताया जो प्याज आज 4000 से 4500 रुपए क्विंटल बिक रही है वो करीब एक महीने पहले 3000 रूपए के आसपास बिक रही थी।