मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भूखी बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र की शादी साल 2018 में प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादढ़ी में डिंपल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद डिंपल अपने मायके चली गई थी। उसने पति,सास,ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद साल 2023 में डिंपल और उसके पति का तलाक हो गया था। लेकिन तलाक के बाद भी डिंपल ने पति समेत ससुर पर प्रताड़ना का केस करवा दिया था। इस कारण से मृतक गोपाल बहुत परेशान थे। बुधबार को कोर्ट में उनकी पेशी थी। इसी मामले से परेशान होकर ससुर गोपाल ने सुसाइड कर लिया।दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में लिखा की ‘बहु डिंपल ने बहुत परेशान कर रखा था। आज इसलिए में मर रहा हूं।’ पुलिस मामले की जांच करने जुट गई है।
जब बेटा नागेश घर पहुंचा तो उसने पिता के कमरे में जाकर देखा कि पिता गोपाल का शव लटका हुआ मिला। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि ग्राम भूसी निवासी गोपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए मंदसौर अस्पताल भेज दिया गया।