इधर मंदसौर विधायक देवीलाल धाकड़ ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। मेलखेड़ा मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह से इस मामले में चर्चा करते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, मृतक के परिजन को 2 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इधर मामले को लेकर देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने औधोगिक क्षेत्र पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मियों में -ASI देवेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार, आरक्षक विकास पटेल का नाम शामिल है।