खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चलाने वाले किसान से मिलेंगे जीतू, देखें टाइम शेड्यूल
- मंदसौर में किसान न्याय यात्रा के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सोयाबीन की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान से मुलाकात करेंगे
- दोपहर 11:00 बजे मंदसौर जिले के देवरिया पहुंचेंगे
- देवरिया पहुंचकर किस किसान कमलेश पाटीदार से मिलेंगे।
- फिर देवरिया से ट्रैक्टर रैली से साठखेड़ा पहुंचेंगे।
- 13 सितंबर को टिमरनी से होशंगाबाद पहुंचेगी किसान न्याय यात्रा
- फिर 15 सितंबर को आगर-मालवा
- 22 सितंबर को इंदौर में होगा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस की प्रमुख मांगें
-कांग्रेस किसान न्याय यात्रा के जरिए समर्थन मूल्य की कानून गारंटी चाहती है।
-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सरकार से गेहूं 2 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल, धान 3 हजार रुपए से 100 और सोयाबीन 6 हजार रुपए समर्थन मूल्य चाहती है।
-यात्रा के माध्यम से ये बताया जाएगा कि शिवराज सरकार ने किसानों को 2700 रुपए गेहूं के भाव देने का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया।
-शिवराज सरकार ने किसानों की आय डबल करके एक लाख रुपए तक पहुंचाने का वादा किया था।
-अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित क्यों नहीं किया गया।
पार्टी के दिग्गज होंगे किसान न्याय यात्रा में शामिल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत कई नेता अलग-अलग जिलों में किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे।