एफएसटी टीम को दिनेश सूर्यवंशी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, बाद में टीम ने रुपए जप्त कर लिए। इसी तरह एक अन्य को पकड़ा तो उसने कहा कि वह मंडी में व्यापारी है और रुपए उसके व्यापार के हैं। जब उससे इसका हिसाब किताब मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने नगदी जप्त कर ली। अब यह नगदी कोष कार्यालय में जमा करवाई जाएगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर संबंधित व्यक्ति अभी भी इस संबंध में कोई बिल या कागजात पेश करेगा तो उसे जांच के बाद नगदी दे देंगे। इतनी बड़ी नगदी मिलने के बाद पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचना दी। अब इस पूरे मामले में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम पड़ताल करेगी। बिल या अन्य कागजात आयकर की टीम ही देखेगी।
साताखेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने बताया कि आचार संहिता के चलते जिले में अंतरराज्जीय और अंतर जिला स्तर से चैक पोस्ट बनाए गए है। इन चैक पोस्ट पर 24 घंटे सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । बुधवार की शाम वाहन तलाशी के करते समय कार की डिक्की में रखी प्लास्टिक की थैली में 20 लाख रूपए बरामद हुए। कार चालक दिनेश पिता फतेहचंद सूर्यवंशी निवासी अजयपुर इन रुपयों के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, इसलिए रा शि जप्त कर ली गई है।
आचार संहिता में बड़ी कार्रवाई
आचार संहिता लगने के बाद यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले दलौदा और वायडीनगर पुलिस ने कार्रवाई की थी। वही अवैध शराब के मामले में दलौदा पुलिस ने दो दिन पहले ही 581 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की थी तो नारायणगढ़ पुलिस ने एक दिन पहले 84 किलो चांदी पकड़ी थी। दिनेश सूर्यवंशी की पत्नी संगम सुर्यवंशी जनपद पंचायत सीतामऊ के वार्ड क्रमांक़ 19 से जनपद सदस्य है।
तीन लाख रूपए वायडीनगर पुलिस ने पकड़े
वायडीनगर थानाप्रभारी संदीप सिंह मंगोलिया ने बताया कि राजपुरिया नाके से बुधवार की रात करीब आठ बजे प्रतापगढ़ की ओर से आ रही कार की तलाशी ली तो उसमें से तीन लाख रूपए बरामद हुए। कार चालक जाहिद प्रतापगढ़ से मंदसौर आ रहा था। स्वयं को मंडी का व्यापारी बताया है। लेकिन रूपए को लेकर कोई कागज नहीं दिखाए इसलिए रूपए जप्त किए गए है। उसने विभिन्न बहाने भी बनाए लेकिन नगदी का उचित जवाब नहीं दे पाया। आखिरकार पुलिस ने जप्ती की कार्रवाई की। इस दौरान सैकड़ों वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। संदिग्ध मामला दिखने पर कार चालक व सवार के जूतों को भी चैक किया गया। पुलिस के अनुसार यहां काफी संख्या में शराब व सोने-चांदी के गहने मिलने के बाद अब सख्ती और बढ़ा दी गई है।