बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले के एक गांव में सोमवार सुबह एक 30 वर्षीय प्रकाश बंजारा नाम के शख्स ने अपने बेटे और बेटी को पेड़ पर फांसी लगाने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस तफ्तीश में मृतक के पास से एक सुसाइड भी मिला है, जिसमें उसने गांव के ही रहने वाले राजू बंजारा नाम के शख्स पर पिछले कुछ हफ्तों से पत्नी का यौन उत्पीड़न करने और उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। मृतक के परिवार के एक सदस्य ने ये भी कहा कि ‘राजू बंजारा नाम के शक्स ने उन्हें धमकी भी दी थी। साथ ही पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए गए।’
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ, नेता प्रतिपक्ष ने अपने ही पुतले को लगा दी फांसी, जानें मामला
वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि मृतक कालीन बेचने का काम करता है। सोमवार की सुबह उसने पहले अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी को पेड़ से लटकाकर फांसी लगाई, फिर अपने 12 वर्षीय बेटे की भी पेड़ से लटकाकर हत्या की है। यही नहीं, बच्चों की मौत के बाद युवक ने खुद भी उसी पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इधर गटना के बाद मृतकों के परिजन ने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस दौरान जमकर बवाल भी हुआ है, जिसमें पथराव और आगजनी की खबर भी सामने आई है। परिजन की मांग है कि, पोस्टमॉर्टम से पहले राजू बंजारा की गिरफ्तारी की जाए।
यह भी पढ़ें- स्कूल पढ़ने भेजते हैं परिवार, यहां प्रिंसिपल लगवा रही हैं छात्राओं से झाड़ू, VIDEO
मामले को लेकर मंदसौर जिले के गरोठ सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजाराम धाकड़ का कहना है कि मृतक की पत्नी और राजू बंजारा की पत्नी के बीच पिछले साल किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है, लेकिन इस मामले में कोई नई शिकायत सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हम परिवार को आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द से जल्द दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके परिजन हमें शव सौंपने को तैयार नहीं हो रहे हैं।