चर्चा का विषय बनी गाय
शहर के सदर बाजार इलाके में संजय पोरवाल की कपड़ों की दुकान है। संजय बताते हैं कि एक गाय रोजाना उनकी दुकान पर 12 से 1 बजे के बीच आती है और फिर दुकान के गद्दों पर आकर बैठ जाती है। उनके बेटे गाय को रोटी देते हैं और फिर जब तक गाय की मर्जी होती है गाय दुकान में गद्दों पर बैठी रहती है। कभी वो 5 मिनट में उठकर चली जाती है तो कभी कभी एक घंटे तक बैठी रहती है। हैरानी की बात तो ये है कि गाय सिर्फ संजय पोरवाल की दुकान पर ही जाकर बैठती है और फिर चुपचाप वहां से वापस चली जाती है। ये सिलसिला करीब डेढ़ साल से चल रहा है। गाय का रोजाना दुकान पर आकर बैठना अब मंदसौर शहर में चर्चाओं का विषय बन गया है।
बेटे की मौत के बाद चैन की नींद नहीं सो पाई मां, बुरे सपनों के डर से खोला खौफनाक राज
भगवान की तरह विराजती हैं
दुकान मालिक संजय पोरवाल का कहना है गौ माता का उन पर उनकी कृपा है और उनके आशीर्वाद से ही उनका कारोबार चल रहा है। जिस तरह से भगवान विराजते हैं ठीक उसी तरह से रोजाना गौ माता उनकी दुकान पर आकर विराजती हैं। हम अपना काम करते रहते हैं और ग्राहक भी आते जाते रहते हैं लेकिन खास बात ये है कि आजतक गौ माता न तो दुकान के कर्मचारी को और न ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को कोई तकलीफ दी।
देखें वीडियो- जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री