scriptअजब गजब : भगवान की तरह दुकान पर रोजाना फिक्स टाइम पर आकर बैठ जाती है गाय | Cow goes to the cloth shop everyday and sits | Patrika News
मंदसौर

अजब गजब : भगवान की तरह दुकान पर रोजाना फिक्स टाइम पर आकर बैठ जाती है गाय

करीब डेढ़ साल से रोजाना कपड़ा कारोबारी की दुकान पर आकर बैठती है गाय…

मंदसौरJul 02, 2023 / 06:18 pm

Shailendra Sharma

mandsaur.jpg

मंदसौर. मंदसौर में एक गाय चर्चा का विषय बनी हुई है और इसका चर्चा का विषय बनने का कारण है रोजाना एक निश्चित समय पर एक दुकान पर जाकर बैठ जाना। ऐसा भी नहीं है कि गाय दुकान पर जाकर उसके आसपास कहीं बैठती है बल्कि दुकान पर बिछाए गए गद्दों पर जाकर विराजमान होती है और ये सिलसिला करीब डेढ़ साल से चल रहा है। वहीं जिस दुकान पर जाकर गाय रोजाना बैठती है उस दुकान के दुकानदार का कहना है कि गौ माता की उन पर विशेष कृपा है और गौ माता के ही आशीर्वाद से उनका व्यापार चल रहा है।

 

चर्चा का विषय बनी गाय
शहर के सदर बाजार इलाके में संजय पोरवाल की कपड़ों की दुकान है। संजय बताते हैं कि एक गाय रोजाना उनकी दुकान पर 12 से 1 बजे के बीच आती है और फिर दुकान के गद्दों पर आकर बैठ जाती है। उनके बेटे गाय को रोटी देते हैं और फिर जब तक गाय की मर्जी होती है गाय दुकान में गद्दों पर बैठी रहती है। कभी वो 5 मिनट में उठकर चली जाती है तो कभी कभी एक घंटे तक बैठी रहती है। हैरानी की बात तो ये है कि गाय सिर्फ संजय पोरवाल की दुकान पर ही जाकर बैठती है और फिर चुपचाप वहां से वापस चली जाती है। ये सिलसिला करीब डेढ़ साल से चल रहा है। गाय का रोजाना दुकान पर आकर बैठना अब मंदसौर शहर में चर्चाओं का विषय बन गया है।

 

यह भी पढ़ें

बेटे की मौत के बाद चैन की नींद नहीं सो पाई मां, बुरे सपनों के डर से खोला खौफनाक राज




भगवान की तरह विराजती हैं
दुकान मालिक संजय पोरवाल का कहना है गौ माता का उन पर उनकी कृपा है और उनके आशीर्वाद से ही उनका कारोबार चल रहा है। जिस तरह से भगवान विराजते हैं ठीक उसी तरह से रोजाना गौ माता उनकी दुकान पर आकर विराजती हैं। हम अपना काम करते रहते हैं और ग्राहक भी आते जाते रहते हैं लेकिन खास बात ये है कि आजतक गौ माता न तो दुकान के कर्मचारी को और न ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को कोई तकलीफ दी।

देखें वीडियो- जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m50mf

Hindi News / Mandsaur / अजब गजब : भगवान की तरह दुकान पर रोजाना फिक्स टाइम पर आकर बैठ जाती है गाय

ट्रेंडिंग वीडियो