मंदसौर

#CoronaWarriors : लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान

लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान। पिता से कहा- ‘लैपटॉप तो बाद में भी आ जाएगा, इस वक्त लोगों की जिंदगी जरूरी।’

मंदसौरApr 15, 2020 / 06:47 pm

Faiz

#CoronaWarriors : लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान

मंदसौर/ मध्य प्रदेश समेत देशभर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस का असर बहुत तेजी से बढ़ जा रहा है। वहीं, देश में ऐसे कर्मवीर भी हैं, जिनकी हिम्मत, हौसले और कर्मों ने इस वैश्विक महामारी को पस्त करने के बीड़ा उठाया है। इनमें मुख्य रूप से पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों की भूमिका सबसे अहम है, जो अपनी जान की परवाह किये बिना आम लोगों तक बढ़ने वाले इस संक्रमण के बीच दीवार बनकर खड़े हैं। साथ ही, आम लोगों में भी कई कर्मवीर ऐसे हैं, जो अपने स्तर पर इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक है मंदसौर में रहने वाला मात्र 15 साल का छात्र यशराज सिंह, जिसने अपने लैपटॉप खरीदने की रकम को लॉकडाउन में परेशान हो रहे गरीब मजदूरों के भोजन के लिए सीएम राहत कोष के लिए दान किये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 2 : पुलिस को कोरोना से बचाएगा ये खास बॉक्स, आम लोग भी सस्ते में कर सकते हैं खुद की सुरक्षा



लॉकडाउन से इनकी मुसीबत बढ़ी

कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने पहले 21 दिनों तक देशभर में लॉकडाउन किया था। हालांकि, स्थितियां अब तक नियंत्रण में नहीं आने के कारण 15 अप्रेल से एक बार फिर इस लॉकडाउनन 19 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। यानी अब ये दूसरा लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कोरोना के चेन ब्रेक करने का यही एक मात्र विकल्प है। कोरोना पर रोक लगाने के लिए तो लॉकडाउन बहुत प्रभावी कदम है। हालांकि, ये लॉकडाउन उन गरीब-मजदूरों पर बहुत भारी पड़ रहा है, जो रोजाना मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाते थे। लॉकडाउन के कारण जहां एक तरफ उन गरीबों के पास रोजगार नहीं है, साथ ही बड़ा संकट भोजन का खड़ा हो गया है। ऐसे में इन कर्मवीर उन गरीब असहाय मजदूरों की संभव मदद करने के लिए अपने स्तर पर आगे आ रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में इन कर्मवीरों की ओर से किये जा रहा योगदान सराहनीय है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : गरम पानी में नमक-सिरका मिलाकर गरारे करने से कोरोना ठीक होने का दावा, सामने आई सच्चाई


लैपटॉप का पैसे किये गरीबों की मदद के लिए दान

मंदसौर में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले यशराज सिंह देवड़ा पिछले चार सालों से अपनी आगामी पढ़ाई को व्यवस्थित ढंग से करने के लिए अपनी सारी पॉकेट मनी को गुल्लक में जमा कर रहे थे। उनका उद्देश्य था कि, लैपटॉप उनकी आगामी पढ़ाई में मदद करेगा, इसलिए वो इन रुपयों से एक लैपटॉप खरीदना चाहता थे। इस साल उन्होंने अपने लिए लैपटॉप खरीदने की रकम इकट्ठा कर भी ली थी। हालांकि, इसी बीच कोरोना संक्रमण के कारण गरीबों पर हालात भी आ गए थे, जिसकी जानकारी यश को लगी तो उन्होंने ये निर्णय लिया कि, वो अपनी जमा रकम को सीएम रिलीफ फंड में जमा करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- Coronavirus Prevention : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें , कोरोना से बचाव में होगा कारगर


बेटे ने पिता को दिया मिसाली जवाब

बेटे ने अपने मन में किये निर्णय के बारे में अपने पिता को बताया। उसने अपने पापा से कहा कि, मैं अपनी जमा राशि गरीबों कीमदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देना चाहता हूं। इसपर पिता ने कहा कि, बेटा तुमने ये निर्णय लिया, ये तो ब़ा सराहनीय है, लेकिन तुम एक बार सोच लो कि, लैपटॉप तुम्हारी आगामी पढ़ाई के लिए कितना महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इसे खरीदने की तैयारी तुम पिछले 4 सालों से कर रहे हो और इतने समय में तुमने इतनी रकम जोड़ भी ली है कि, इससे तुम कोई अच्छा लैपटॉप ले सको। पिता की इस बात का जवाब देते हुए यश ने कहा कि- पिताजी, लेपटॉप तो बाद में भी खरीदा जा सकता है। लेकिन, इस समय मेरे लैपटॉप खरीदने से कई ज्यादा महत्वपूर्ण उन गरीब बेसहारा लोगों की मदद होना है, जो इस लॉकडाउन के कारण परेशान हो रहे हैं। हो सकता है कि, इन थोड़े से रुपयों से किसी की मदद हो जाए, जो वाकई इन पैसों की बहुत जरूरत हो।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : भाई की मौत पर स्वास्थ्य कर्मी ने जारी रखी थी देश सेवा, सीएम ने किया जज्बे को सलाम



पिता ने भी किया मुख्यमंत्री राहत कोष में दान

यश की गुल्लक में 15,638 रुपए निकले, जिसे उसने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दिये। बता दें कि, दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र यशराज सिंह के पिता अनिल सिंह पैशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि, बेटे की बात सुनकर मन इतना खुश हुआ, मानो ऐसा लगा कि, हम अपनी आने वाली पीढ़ी को लोगों की सेवा करने वाले संस्कार दे सके। उन्होंने कहा कि, मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने अपनी जरूरतों से ज्यादा दूसरों की जरूरतों को पूरा करने को बड़ा कर्म माना। हालांकि, अपने बेटे की बात से प्रेरित होकर यश के पिता ने अपने बच्चों की पढ़ाई के पैसे भी कोरोनावायरस पीड़ितों की सेवा के लिए दान कर दिये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : वैश्विक महामारी के बीच क्लिनिक पर करते रहे बीमारों की सेवा, कोरोना से हारे जंग


अब तक इतने लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है कोरोना

कोरोना वायरस अब तक लगभग पूरी दुनियां में कोहराम मचा चुका है। विश्वभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 लाख 91 हजार 799 हो चुकी है, जबकि इनमें से मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 19 तक जा पहुंचा है। वहीं, भारत की बात करें तो यहां अब कोरोना संंक्रमित मरीजों की संख्या 9272 हो चुकी है, जबकि, संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संक्य़ा 353 हो चुकी है। इसके अलावा मध्य प्रदेश स्वास्थ विभाग द्वार जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 745 हो चुकी है, जबकि, मृतकों की संख्या 53 जा पहिंची है।

Hindi News / Mandsaur / #CoronaWarriors : लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.