मंदसौर

प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

नाममात्र का शुल्क चुकाकर पुरानी अवैध कॉलोनियों को कराया जा सकेगा वैध- सीएम शिवराज
 

मंदसौरDec 08, 2022 / 05:28 pm

Shailendra Sharma

मंदसौर. मध्यप्रदेश में बनाई गईं सभी अवैध कॉलोनियां अब वैध होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। गुरुवार को मंदसौर में गौरव दिवस पर गांधी सागर-1 समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम शिवराज ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बड़ी घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 413 शहरों में जितनी भी पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं उन्हें नाममात्र का शुल्क चुकाकर वैध कराया जा सकेगा।

 

प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध- सीएम शिवराज
मंदसौर में गौरव दिवस पर गांधी सागर-1 समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बड़ा ऐलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी 413 शहरों में जितनी भी पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं उन्हें नाममात्र का शुल्क देकर वैध कराया जा सकेगा। सीएम ने आगे कहा कि कई बार जब अफसर कोई प्रक्रिया बनाते हैं तो उसे इतना जटिल बना देते हैं कि वो हो ही नहीं पाती। लेकिन हम आज सरलीकरण करते हुए नाममात्र की राशि पर सभी 413 शहरों की पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं। इसी के साथ ही सीएम शिवराज ने लगभग 1600 करोड़ की लागत से लाइन बिछाकर बांध से घर-घर पानी पहुंचाने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें

अब ‘कुलगुरु’ कहलाएंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित


देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g5wg6

सिंगल क्लिक कर हितग्राहियों को दी सौगातें
मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहरी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपकर शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज ने प्रथम चरण के 1 लाख 50 हजार हितग्राहियों को 150 करोड़, द्वितीय चरण के 1 लाख हितग्राहियों को 200 करोड़ व तृतीय चरण के 2371 हितग्राहियों को 50 हजार प्रति हितग्राही वितरित किया। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 400 करोड़ की राशि का वितरण, 1925 करोड़ की लागत के 50 हजार आवासों का गृहप्रवेश व1963 करोड़ की लागत से 51 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन किया।

यह भी पढ़ें

गुजरात चुनाव परिणाम पर झूम उठे शिवराज : बोले- ये विजय नहीं, महाविजय है, गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज


देखें वीडियो-

Hindi News / Mandsaur / प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.