प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध- सीएम शिवराज
मंदसौर में गौरव दिवस पर गांधी सागर-1 समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बड़ा ऐलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी 413 शहरों में जितनी भी पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं उन्हें नाममात्र का शुल्क देकर वैध कराया जा सकेगा। सीएम ने आगे कहा कि कई बार जब अफसर कोई प्रक्रिया बनाते हैं तो उसे इतना जटिल बना देते हैं कि वो हो ही नहीं पाती। लेकिन हम आज सरलीकरण करते हुए नाममात्र की राशि पर सभी 413 शहरों की पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं। इसी के साथ ही सीएम शिवराज ने लगभग 1600 करोड़ की लागत से लाइन बिछाकर बांध से घर-घर पानी पहुंचाने की घोषणा भी की।
अब ‘कुलगुरु’ कहलाएंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
देखें वीडियो-
सिंगल क्लिक कर हितग्राहियों को दी सौगातें
मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहरी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपकर शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज ने प्रथम चरण के 1 लाख 50 हजार हितग्राहियों को 150 करोड़, द्वितीय चरण के 1 लाख हितग्राहियों को 200 करोड़ व तृतीय चरण के 2371 हितग्राहियों को 50 हजार प्रति हितग्राही वितरित किया। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 400 करोड़ की राशि का वितरण, 1925 करोड़ की लागत के 50 हजार आवासों का गृहप्रवेश व1963 करोड़ की लागत से 51 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन किया।