आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए मंदसौर लोकसभा क्षेत्र की गरोठ विधानसभा के भानपुरा में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में मतदान की अपील लेकर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जहां एक तरफ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखकर विश्वपटल पर अपनी नई पहचान के साथ उभर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘नेहरू के कपड़े धोने के लिए बाहर से पानी आता था।’ यही नहीं, ‘जब देश गरीबी झेल रहा था, तब वो कोट में गुलाब लगाकर घूमा करते थे।’
यह भी पढ़ें- Weather Update : अचानक बदला मौसम, कई जिलों में आंधी और ओले के साथ शुरु हुई तेज बारिश, VIDEO
कांग्रेस की बहुसंख्यक समाज से दुश्मनी- CM मोहन
जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत का बार-बार मानमर्दन हुआ है। कांग्रेस को जब भी निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने उस निमंत्रण को ठुकराया है। सोमनाथ में भगवान शिव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को निमंत्रण दिया तो उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया था। नेहरू जी से लेकर आज तक की पीढ़ी में ये समस्या है। भगवान सोमनाथ से दुश्मनी निभाई, श्रीराम से दुश्मनी निभाई। वहीं अपने संबोधन में सीएम मोहन में कांग्रेस की बहुसंख्यक समाज का दुश्मन तक बता दिया।नेहरू पर बड़ा बयान
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि ‘आजादी के बाद जब भारत देश गरीबी झेल रहा था, उस दौरान नेहरू अपने कोट में गुलाब लगाकर घूमते थे।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘जवाहर लाल नेहरू के कपड़े धोने के लिए पानी भी बाहर से आता था।’ यह भी पढ़ें- Chinese Fast Food खाने वाले सावधान! फूड डिपार्टमेंट की कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा