मंदसौर

इंदिरा देश चला सकती है तो मैं ट्रक क्यों नहीं, एशिया की पहली महिला ट्रक चालक का निधन

सुवासर विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट से लड़ा, बाद में वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई।

मंदसौरNov 18, 2021 / 02:39 pm

Subodh Tripathi

इंदिरा देश चला सकती है तो मैं ट्रक क्यों नहीं, एशिया की पहली महिला ट्रक चालक का निधन

मंदसौर. एशिया की पहली महिला ट्रक चालक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पार्वती आर्य का बुधवार शाम को निधन हो गया। कांग्रेस नेत्री पार्वती आर्य पिछले कुछ महीनों से वे अस्वस्थ थीं। उनका उपचार चल रहा था और वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही थीं। बुधवार की शाम अचानक तबियत ज्यादा बिगडऩे से उनका निधन हो गया। आर्य 11 भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन थी । उन्होंने बाल्यकाल से ही संघर्ष किया और इसी संघर्ष और अपने सभी भाई बहनों की परवरिश के चलते वह ट्रक चलाना सीख और एशिया की पहली महिला ट्रक चालक बनी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित

पार्वती आर्य लंबे समय तक कांग्रेस की राजनीति से भी जुड़ी रही और संगठन के अनेक पदों पर रही। सुवासर विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट से लड़ा, बाद में वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई। एशिया की प्रथम महिला ट्रक ड्राइवर होने की उपलब्धि के चलते राष्ट्रपति पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया। तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञान जैल सिंह के हाथों उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ था।

स्कूल के बच्चों को 30 करोड़ की मेडिक्लेम पॉलिसी की सौगात

अंतिम यात्रा 18 नवंबर
एशिया की पहली महिला ट्रक ड्रायवर की अंतिम यात्रा 18 नवंबर सुबह 11 बजे सम्राट मार्केट स्थित कालका मात मंदिर के सामने उनके निवास स्थान से निकलकर श्मशान घाट पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार विधि विधान से किया जाएगा।

पीएचडी करना हुआ बेहद आसान, जानें किस विषय में कितनी सीटें



पार्वती आर्य ने 70-80 के उस दशक में ट्रक चलाना सीख लिया था, जब महिलाएं या युवतियां साइकिल भी नहीं चलाते थे, ऐसे में उनका कहना था कि इंदिरा गांधी देश चला सकती है तो मैं ट्रक क्यों नहीं।

Hindi News / Mandsaur / इंदिरा देश चला सकती है तो मैं ट्रक क्यों नहीं, एशिया की पहली महिला ट्रक चालक का निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.