दूसरा मैच गादिया रायपुर और भानपुरा के बीच खेल गया। भानपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवर में 60 रन बनाएं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गादिया ने 4 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मैच जीता। तीसरा मैच आलोट और गादिया रायपुर के बीच खेल गया जिसमें आलोट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 134 रन बनाएं । आलोट की और से आजम ने 45 रन और सलमान ने 53 रन बनाए। जवाब में गादिया की टीम निर्धारित ओवर में 70 रन ही बना सकी। गुरुवार को खेले गए तीन मैच में से दो मैच में आलोट ने जीत हासिल कर गुरुवार का दिन आलोट के नाम पर रहा है उक्त तीनो मैच की अंपायरिंग पप्पू अग्रवाल और विशाल वर्मा द्वारा की गई। स्कोरिंग अरुण और बब्बी पंजाबी और कमेंट्री अंसार द्वारा की गई। गरोठ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज शक्रवार को प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो क्वाटर फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच खेले जाएंंगे।