scriptनिर्माण के बाद रेलवे को आया याद तो 95 लाख रुपए बढ़ी हुई लागत की नपा से मांगी | After the construction, the railway remembered that the increased cost | Patrika News
मंदसौर

निर्माण के बाद रेलवे को आया याद तो 95 लाख रुपए बढ़ी हुई लागत की नपा से मांगी

निर्माण के बाद रेलवे को आया याद तो 95 लाख रुपए बढ़ी हुई लागत की नपा से मांगी

मंदसौरOct 14, 2022 / 10:26 am

Nilesh Trivedi

निर्माण के बाद रेलवे को आया याद तो 95 लाख रुपए बढ़ी हुई लागत की नपा से मांगी

निर्माण के बाद रेलवे को आया याद तो 95 लाख रुपए बढ़ी हुई लागत की नपा से मांगी

मंदसौर.
लंबे इंतजार के बाद मिड इंडिया रेलवे फाटक पर जो अंडरब्रिज बनकर तैयार हुआ। उसके लिए रेलवे काम होने के बाद अब ९५ लाख रुपए मांग रहा है। नपा ने अपने हिस्से की लागत की ५० प्रतिशत राशि हिस्सों में ही सही लेकिन पहले ही जमा कर दी है, लेकिन अब रेलवे निर्माण के दौरान लागत बढऩे के नाम पर नपा को बढ़ी राशि के लिए चि_ी लिख रहा है तो नपा के अधिकारियेंा को फोन भी कर रहा है लेकिन नपा ने चिट्ठी शासन को लिखी है और अपने हिस्से की पूर्व में तय की गई बात के अनुसार राशि जमा कराने की जानकारी भी दी। ऐसे में अब बनने के बाद भले ही इस पर ट्रैफिक भी शुरु हो गया लेकिन नपा व रेलवे ९५ लाख रुपए के लिए फिर से आपस में उलझ रहे है।
आम लोगों की राह हुई आसन लेकिन नपा की उलझन फिर बढ़ी
फाटक के उस पर करीब २५ हजार लोगों की आबादी है जो इस ब्रिज से होकर शहर की ओर आवाजाही हर दिन करती है। कई सालों से इस फाटक पर ब्रिज की मांग चली आ रही थी। लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद फाटक पर ब्रिज का काम हुआ। तो लोगों की राह भले ही आसान हुई लेकिन नपा की उलझन रेलवे द्वारा लिखी जा रही ९५ लाख रुपए की मांग के बाद फिर से बढ़ गई है। नपा ने अपने हिस्से के साढ़े तीन करोड़ रुपए जमा पहले ही किए है। नपा का तर्क है कि निर्माण के बाद लागत बढऩे की बात रेलवे को याद आ रही है जबकि पूर्व में वह राशि दे चुके है।

ऐसे चला अंडरब्रिज निर्माण का पूरा दौर
वर्ष 2019 में अंडरब्रिज की ड्राइंग डिजाइन बनना शुरू हुई तो अंडरब्रिज की ऊंचाई 18 फीट होने पर विवाद हुआ फिर 11 फीट तय हुआ। फरवरी 2020 में अंडरब्रिज निर्माण शुरू हुआ। जो एक वर्ष में पूरा होना था। काम शुरू होने के एक माह बाद ही कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन लगने से दो माह काम बंद रहा। जैसे-तैसे काम शुरू हुआ तो बारिश में खुदाई में दिक्कत हुई। इसके बाद दिसंबर 2020 तक अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी ही भरा रहा। राज्य शासन ने अपने हिस्से के 3.50 करोड़ रुपए नहीं भेजे तो रेलवे ने काम बंद करा दिया। वहीं मार्च-21 में नपा ने 1.90 करोड़ जमा कराए।

इसके बाद काम शुरू हुआ और रेलवे के ठेकेदार ने कुछ भी भुगतान नहीं होने की बात कहकर काम बंद कर दिया। इसके बाद जून में मंदसौर आए रतलाम डीआरएम ने कह दिया कि अंडरब्रिज के लिए ब्लॉक अब बरसात के बाद ही मिलेगा। 23 सितंबर -२०२१ को रेलवे के ठेकेदार ने फिर से काम शुरू किया। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में सात दिन का ब्लाक लेकर पटरियों के नीचे गर्डर लगाई गई। तो नवंबर के पहले सप्ताह में तीनों गर्डर लगने के बाद पटरियों के नीचे खुदाई कर बॉक्स पुशिंग शुरू किया गया। 18 नवंबर तक सभी बॉक्स पटरियों के नीचे लग गए। अंडरब्रिज बनकर तैयार होने की समय सीमा फरवरी 2021 थी और अब मार्च 22 तक इसे चालू करने का लक्ष्य था। पर ऐसा नहीं हुआ। वर्ष २०२२ में अंडरब्रिज बनकर तैयार हुआ और लोकार्पण के बाद इस पर ट्रैफिक शुरु हुआ। ७ करोड़ के इस अंडरब्रिज में रेलवे व नपा को ५०-५० राशि वहन करना थी। नपा ने संचित निधि से राशि जमा की तो १ करोड़ सीएम घोषणा में नपा को मिली थी वह दी थी। अब कई महीनों के बाद रेलवे फिर से राशि की मांग कर रहा है।

शासन को लिखी है चि_ी
रेलवे ने ९५ लाख रुपए की डिमांड नपा से की थी। नपा अपने हिस्से की राशि पहले ही जमा करा चुकी है। अब लागत बढऩे की बात कहते हुए राशि मांगी है। हमने शासन को चि_ी लिखी है। अंडरब्रिज निर्माण के पहले ही नपा अपनी राशि रेलवे को पूरी दे चुकी है। -पीके सुमन, सीएमओ

Hindi News / Mandsaur / निर्माण के बाद रेलवे को आया याद तो 95 लाख रुपए बढ़ी हुई लागत की नपा से मांगी

ट्रेंडिंग वीडियो