बताया जा रहा है कि, दोनों प्रत्याशी जब भी एक-दूसरे के गांव में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो माहौल गरम हो जाता है। दोनों ही परिवार यहां पुलिस की निगरानी में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने बी दोनों परिवारों की दुश्मनी को गंभीरा से लेते हुए इलाके में एक अस्थाई पुलिस चौकी ही खोल ली है और हर समय यहां भारी संख्या में पुलिस किसी भी असामान्य स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए यहां पूरे समय तैनात रहती है।
यह भी पढ़ें- महिला को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाने के बजाए तांत्रिक के पास ले गया पति, 24 घंटे तड़पकर मौत
दोनों परिवारों से भरवाए गए बांड
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने पलवई और पीपलखूंटा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दाैरान पुलिस ने आंजना और जाट परिवार के करीब दो दर्जन लोगों से बांड भी भरवाए हैं। फिलहाल यहां पूरी तरह से शांति है और दोनों परिवार जीत-हार के गणित में व्यस्त हैं।
इसलिए दोनों परिवारों के बीच है रंजिश
ग्राम पंचायत पलवई से जसपाल आंजना की पुत्रवधु अनुबाई चुनावी मैदान में है। उनके सामने मृतक कंवरलाल जाट की पत्नी रोशनबाई जाट चुनाव लड़ रही है। 2003 में जसपाल आंजना ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंवरलाल की हत्या कर दी थी। इसके बाद से जाट और आंजना परिवार में रंजिश चली आ रही है। जसपाल आंजना को कंवरलाल की हत्या के आरोप में कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी, हालांकि उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है, इसलिए भी हालात ज्यादा गंभीर माने जा रहे हैं। रोशनबाई पीपलखूंटा की रहने वाली है और अनुबाई का इसी साल ग्राम पंचायत पलवई में नाम दर्ज हुआ है। कंवरलाल जाट की हत्या का आरोपी जसपाल आंजना खुद ग्राम पंचायत माल्याखेरखेड़ा से सरपंच चुनाव लड़ रहा है। यहां इसके सामने इसी का भतीजा किरण आंजना चुनाव लड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- फिर अटक गया मानसून, इस दिन से शुरु होगी जोरदार बारिश, अब बंगाल की खाड़ी से बनेगा सिस्टम
एक ग्राम पंचायत में दो गांव और दो थाने
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पलवई दो गांवों से मिलकर बनी है, इसमें पीपलखूंटा और पवलई शामिल है। दोनों गांव के थाने अलग अलग हैं। पीपलखुटा गांव के लिए नाहरगढ़ थाना और पवलई गांव के लिए अफजलपुर थाना आता है। ग्राम पंचायत में 1150 से अधिक वोटर हैं। इसमें करीब 470 वोटर पलवई और करीब 723 वोटर पीपलखूंटा में है। यहां करीब 200 जाट मतदाता परिवार हैं।
यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो