मंडला

ग्रामीणों का ऐसा डांस अबतक नहीं देखा होगा आपने, शैला उत्सव का समापन

-ग्रामीणों ने दी शैला, रीना, कर्मा डांस की प्रस्तुति-मंडला जिले के सुड़गांव में शैला उत्सव का समापन-ग्रामीण महिला पुरुषों ने जमकर किया नृत्य

मंडलाJan 31, 2022 / 10:37 pm

Faiz

ग्रामीणों का ऐसा डांस अबतक नहीं देखा होगा आपने, शैला उत्सव का समापन

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मोहगांव विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुड़गांव की महिलाओं और पुरुषों ने शैला, रीना, कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी। बताया गया कि, सुड़गांव ग्राम वासियों अपनी पुर्खों की संस्कृति को संरक्षित रखते हुए शैला उत्सव मनाया। पांच दिन चले इस आयोजन का पूरे गांव के लोगों ने आनंद भी उठाया।31 जनवरी को कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ग्रामीणों का कहना है कि, शैला महोत्सव एक प्रकार से गांव की खुशहाली के लिए आयोजन है। खरीफ की फसल आने एवं रबी फसल की बोवनी से फुर्सत होनेे के बाद वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा खुशियां मनाई जाती रही है।

 

यह भी पढ़ें- नर्मदा और गंगा दर्शन पर निकले एक मीटर लंबी सींग वाले नंदी बाबा, चार धाम से लौटकर आए


इन ग्रामीणों का रहा आयोजन में सहयोग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87g2c1

उक्त परंपरा को जीवित रखते हुए ग्राम सुड़गांव में आदिवासी समाज के द्वारा शैला उत्सव मनाया गया, जिसमें ग्राम के मांदर वादक भोपत परते एवं दमरी लाल, टिमकी वादक अभय सिंह, धनलाल श्याम, ग्राम वासियों में कोदू लाल, द्रुपाल परते, शिव प्रसाद, परमा परते, लखन सैयाम, सुखदीन मलगाम, फूल सिंह, प्राचार्य जीडी धुर्वे चाबी, सुख लाल, हन्नू सिंह, हनुमान आर्मो, मल सिंह, चैतु सिंह परते, ग्राम पंचायत सुडग़ांव सरपंच अर्जुन सिंह मरावी, सचिव कमलेश यादव, रोजगार सहायक महेश कुमार परते, सुरजसिंह, जयपाल मार्को, उज्जैन सिंह, मंगल सिंह, चौधरी सैयाम सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रीना कर्मा नृत्य में रमता बाई मार्को, रमहिया बाई, कमली धुर्वे, बाता बाई मलगाम, डम्मेबाई सैयाम, मुलिया बाई उईके, मुल्की बाई सैयाम, श्याम बाई सैयाम आदि का सहयोग रहा।

 

यह भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू में चोरों का आतंक, बाहर पुलिस कर रही थी गश्त, ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवर ले उड़े चोर

Hindi News / Mandla / ग्रामीणों का ऐसा डांस अबतक नहीं देखा होगा आपने, शैला उत्सव का समापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.