मंडला

मालवाहक पलटने से पति-पत्नी घायल

खेत में जाकर पलट वाहन

मंडलाMay 11, 2018 / 05:31 pm

shivmangal singh

मंडला. अंजनियां चौकी के अंतर्गत अहमदपुर में मालवाहक पलट गई। जिसमें चालक सहित दो लोगों को चोट आई है। जानकारी के अनुसार मालवाहक बंजी के पास अनियंत्रि होकर खेत में जाकर पलट गया था। वाहन में चालक श्रीराम यादव (२५) व उसकी पत्नी वर्षा यादव (२३) सवार थे। हादसे में वर्षा को सिर, पैर में चोट आई है। घायलों को एम्बूलेंस १०८ की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्बूलेंस १०८ के पायलट महेन्द्र रजक, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन उमेश जंघेला ने बताया कि एम्बूलेंस प्रस्तुता को लेने के लिए गई हुई थी। वापसी के दौरान रास्ते में मालवाहक के पलटने की जानकारी लगी। तत्काल दूसरे घायलों को भी एम्बूलेंस में लाकर अंजनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
————–
नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने जब्त किए २४ टै्रक्टर
मंडला. यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रर्वा की जा रही है। गुरुवार को एसपी के निर्देशानुसार महाराजपुर थानांतर्गत २४ ट्रेक्टरों को जब्त किया गया। जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जाकर समन शुल्क 16 हजार रुपए भी वसूले गए हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर संदीप पंवार, चौकी प्रभारी हिरदेनगर बलजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक धनराज नंदा, प्रधान आरक्षक मनोज, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक जगदीश का सहयोग रहा। इसी तरह कोतवाली पुलिस द्वारा दो ट्रेक्टरों पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि दोनो टै्रक्टर गुरुवार की सुबह रपटा घाट पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े हुए थे। जिनके कारण आमजन को व श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। जिन्हें जब्त कर थाने लया गया व चलानी कार्रवाई की गई।
——————
अस्पताल में पानी की समस्या
मंडला. जिला अस्पताल के मरीजों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से मरीज के परीजन भटकने को मजबूर हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए आरओ मशीन लगाई जा रही है। लेकिन आईएसओ प्रमाणित जिला अस्पताल में मरीजों व परिजनों को पीने के का पानी की गंदगी के बीच से लाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल परिसर में पेयजल के लिए लगे नल मे परीजन दूसरी व्यस्था न होने के कारण गंदे कपड़े व बर्तन भी साफ कर रहे हैं। कुछ लोग पीने के पानी होटलों से मांग कर ला रहे हैं। पानी की समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों के सहयोग से वाहन स्टैंड के पास गुरुवार को मटके रखे गए हैं। ताकि गर्मी के दिनों में मरीजों को कुछ राहत मिल सके।

Hindi News / Mandla / मालवाहक पलटने से पति-पत्नी घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.