मंडला

उल्टी दस्त के केस बढ़े, 6 दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 2 हजार से अधिक मरीज

लगातार बदल रहा मौसम सेहत पर डाल रहा असर

मंडलाMar 23, 2023 / 03:41 pm

Mangal Singh Thakur

उल्टी दस्त के केस बढ़े, 6 दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 2 हजार से अधिक मरीज,उल्टी दस्त के केस बढ़े, 6 दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 2 हजार से अधिक मरीज

मंडला. गर्म, ठंडा मौसम लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। दिन में गर्मी और रात में ठंड का मौसम होने से लोग सर्दी-खांसी और बुखार के साथ उल्टी दस्त से भी पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं। इधर, भोपाल में एच 3 एन 2 वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर के जिला अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। जिसके चलते लोग भी जागरूक नजर आ रहे हैं और अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की बात करें तो 17 से 22 मार्च के बीच ओपीडी में 2 हजार मरीज पहुंचे हैं। 484 मरीजों को भर्ती करना पड़ा।
चार से पांच दिन में ठीक हो रहे बुखार के मरीज

जिला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से 350 मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त, घबराहट के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। ज्यादातर मरीज बुखार के शामिल हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों का बुखार चार से पांच दिनों में ठीक हो रहा है। तीस बिस्तर के अस्पताल में अधिक मरीज आने से बेड की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है। चिकित्सक मौसम में हो रहे परिवर्तन और होली के त्योहार पर बिगड़े खानपान को इसकी वजह बता रहे हैं। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। चार दिन से मौसम का मिजाज भी बदला है और तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ हैं। बुधवार को अधिकतम 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिसे दर्ज किया गया है। जबकि 17 मार्च को न्यूतम 17 और अधिकतम 35 डिसे था।

Hindi News / Mandla / उल्टी दस्त के केस बढ़े, 6 दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 2 हजार से अधिक मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.