चार से पांच दिन में ठीक हो रहे बुखार के मरीज जिला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से 350 मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त, घबराहट के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। ज्यादातर मरीज बुखार के शामिल हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों का बुखार चार से पांच दिनों में ठीक हो रहा है। तीस बिस्तर के अस्पताल में अधिक मरीज आने से बेड की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है। चिकित्सक मौसम में हो रहे परिवर्तन और होली के त्योहार पर बिगड़े खानपान को इसकी वजह बता रहे हैं। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। चार दिन से मौसम का मिजाज भी बदला है और तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ हैं। बुधवार को अधिकतम 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिसे दर्ज किया गया है। जबकि 17 मार्च को न्यूतम 17 और अधिकतम 35 डिसे था।