पढ़ें ये खास खबर- आलू की खेती करके कमाया जा सकता है कम लागत में बड़ा मुनाफा, आपके लिये फायदेमंद हो सकती हैं ये बातें
गश्त के दौरान गार्ड को दिखा था बाघिन का शव
बता दें कि, मंगलवार को कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन परिक्षेत्र खापा बंहनी बीट के कक्ष नंबर 1104 में बीट गार्ड गश्त पर था। इस दौरान गार्ड को फायर लाइन के पास बाघिन दिखाई दी। बाघिन किसी तरह की हरकत में नहीं होने पर बीट गार्ड ने पास जाकर देखा, तो उसे मालूम हुआ कि, बाघिन की मौत हो चुकी थी। उसके गले में क्लच वायर का फंदा लगा था। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बुधवार सुबह अधिकारियों की मौजूदगी में डॉ. संदीप अग्रवाल द्वारा शव परीक्षण कर शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज का वादा- कर्मचारियों के सातवें वेतनमान की पाई-पाई चुकाई जाएगी, कहा- जल्द शुरु होंगी सरकारी भर्तियां
इस तरह किया जाता है शिकार
घटना के बाद डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची आसपास स्थित एक किलोमीटर के दायरे में सर्चिंग भी की गई है। घटना के 48 घंटे बाद भी शिकारी कान्हा प्रबंधन की पहुंच से दूर हैं। वहीं, जानकार कहते हैं कि, पहले एक-दो बार कुछ लोग सूअर के शिकार की कोशिश कर चुके हैं। इसमें भी शिकारी इसी तरह के वायर का इस्तेमाल करते हैं और तार का गोल फंदा बनाकर मार्ग पर रख देते हैं, जैसे ही जानवर की गर्दन उसमें जाती है, वो जरा सी हरकत होने पर फंस जाती है। इससे जानवर की तुरंत ही दम घुटने से मौत हो जाती है।
जंगल में मिला युवक का शव – video