मंडला

फिल्मी स्टाइल में हुई चोरियों का खुलासा, लाखों के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

-मंडला पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा-कोतवाली पुलिस ने किया वारदातों का खुलासा-लाखों के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मंडलाFeb 01, 2022 / 05:06 pm

Faiz

फिल्मी स्टाइल में हुई चोरियों का खुलासा, लाखों के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला में कोतवाली थाना इलाके में हुई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लाखों का सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, 16 और 17 दिसंबर 2021 की दरम्यानी में फरियादी चंद्रगुप्त नामदेव निवासी शारदा कालोनी सरदार पटेल वार्ड मंडला के सूने मकान में किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर लेपटॉप, एक मोबाईल, कैमरा कीमत करीब 60 हजार रुपए का पार कर दिया था, जिसके संबंध में 23 दिसंबर को थाना कोतवाली मंडला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मंडला एवं कोतवाली टीआई मंडला को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। घटना एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं अन्य जानकारी प्राप्त की गई।

 

यह भी पढ़ें- भैंस का इलाज करने गए डॉक्टरों को मालिक ने बनाया बंधक, जान बचाने के लिए देने पड़े 10 हजार


चोरी गया माल जब्त किया

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87gkkx

प्रकरण में चोरी गए मोबाईल की आईएमईआई नंबर की जानकारी सायबर सेल मंडला से प्राप्त की जाकर उक्त मोबाईल के धारक शिशांक मोदी पिता अरविंद मोदी उम्र 29 साल निवासी देवदरा मंडला की तलाश की गई। पूछताछ पर शिशांक मोदी द्वारा चोरी का मोबाईल बिना रसीद और दस्तावेज के क्रय करने पर धारा 411 भादवि का आरोपी बनाया गया। साथ ही पूछताछ में आरोपी ने राज धुर्वे उर्फ छत्रराज धुर्वे पिता नागेश धुर्वे उम्र 18 साल निवासी देवदरा से मोबाइल खरीदना कबूला। पुलिस ने छत्रराज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने जुबेर निवासी महात्मा गांधी वार्ड मंडला के साथ मिलकर ये अपराध करना स्वीकार किया। चोरी किए कैमरा, लेपटॉप और मोबाइल दोनो आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त कर लिये गए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

यह भी पढ़ें- नर्मदा और गंगा दर्शन पर निकले एक मीटर लंबी सींग वाले नंदी बाबा, चार धाम से लौटकर आए


झाड़ियों में खड़ी मिली चोरी गई बाइक

इसी प्रकार 19 जनवरी के दिन 11 बजे बड़ी खैरी के आगे तिराहा से चोरी गई मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। थाना कोतवाली मंडला में अपराध पंजीबद्ध कर मोटर साइकिल और अज्ञात चोर की तलाश की जा रही थी, जिसे 30 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर प्रार्थी सागर सोनी की चोरी गई मोटर साइकिल लखराम बगीचा देवदरा में झाड़ियों के बीच खड़ी मिली, जिसे प्रार्थी से पहचान कराई गई जो स्वयं का चोरी गया वाहन होना बताया। उक्त वाहन बरामद किया गया। उक्त कार्रवाई योगदान कोतवाली टीआई आशीष कुमार धुर्वे, उनि शक्ति सिंह यादव, श्रीनारायण दुबे, भीमराव कनोजे, नीरज मिश्रा, अमित गरयार के साथ ही अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Mandla / फिल्मी स्टाइल में हुई चोरियों का खुलासा, लाखों के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.